view all

छत्तीसगढ़ 10वीं रिजल्ट देखें: लड़कियों ने मारी बाजी

इस साल 62 प्रतिशत छात्राएं सफलता हासिल की हैं वहीं छात्रों का प्रतिशत 59 रहा

FP Staff

छत्तीसगढ़ दसवीं बोर्ड के परिणाम घोषित हो चुके हैं. छात्रों की तुलना में इस साल छात्राओं ने बाजी मारी है. धमतरी के चेतन अग्रवाल 98.17 प्रतिशत अंकों के साथ प्रथम स्थान हासिल किए हैं. टॉप 10 में 27 छात्र-छात्राएं अपनी जगह बनाने में सफल रहे हैं.

छात्राएं रहीं आगे


पिछले साल की तुलना में इस साल 5.6 प्रतिशत अधिक बच्चे पास किए हैं. इस साल 62 प्रतिशत छात्राएं सफलता हासिल की हैं वहीं छात्रों का प्रतिशत 59 रहा.

48955 छात्र-छात्राओं ने प्रथम श्रेणी में सफलता प्राप्त की है वहीं द्वितीय श्रेणी से उतीर्ण होने वालों की संख्यां 82412 हैं. थर्ड डिवीजन से 110752 और 1600 बच्चे ग्रेस नंबर के साथ पास किए हैं.

छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मण्डल के परीक्षा परिणाम देखने के लिए यहां क्लिक करें.

साल 2017 में छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा 10वीं में 4 लाख 42 और 12वीं में 2 लाख 59 हजार 966 परीक्षार्थी शामिल हुए थे. मध्यप्रदेश से अलग होने के बाद छत्तीसगढ़ माध्यमिक मंडल का गठन हुआ.

ये भी पढ़े- CBSE सख्त, स्कूल नहीं बेच सकेंगे परिसर में टेक्स्ट बुक, यूनिफॉर्म

सरकार ने 20 जुलाई 2001 को अधिसूचना जारी कर बोर्ड का गठन किया और 2002 से छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं को आयोजित करा रहा है.

2078 बनाए गए थे परीक्षा केंद्र

10वीं और 12वीं के लिए प्रदेशभर में 2078 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे. रायपुर में 135 और सबसे अधिक राजनांदगांव में 148 केंद्र बनाए गए थे. 10वीं में साल 2016 में 426824 छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया और 421333 छात्र परीक्षा में सम्मिलित हुए. जिसमें 224209 बालक 197124 बालिकाएं थी. 2016 में 55.75 प्रतिशत यानी 232587 छात्र उत्तीर्ण हुए. जिसमें बालिकाओं 55.75 फीसदी और बालक 54.84 फीसदी उत्तीर्ण रहे.

वहीं 2015 में दसवीं में कुल 4 लाख 3 हजार 7 सौ 62 परीक्षार्थियों परीक्षा में शामिल हुए, जिसमें 55.23 प्रतिशत 2 लाख 21 हजार 8 सौ 46 परीक्षार्थी उत्तीर्ण रहे हैं. दसवीं बोर्ड परीक्षा में ग्रामीण अंचल के परीक्षार्थियों ने अपना परचम लहराया है.

छत्तीसगढ़ बारहवीं बोर्ड की परीक्षा में 2016 में कुल 2 लाख 80 3 सौ 29 परीक्षार्थी रजिस्टर हुए थे, जिसमें 73.43 फीसदी उतीर्ण हुए.जो साल 2015 के 73.35 से 0.08 फीसदी ज्यादा रहा, जिसमें छात्राओं का प्रतिशत 75.83 रहा जबकि छात्रों का प्रतिशत 71.19 प्रतिशत रहा. जिसमें -

प्रथम श्रेणी उत्तीर्ण छात्र- 47 हजार 88

द्वितीय श्रेणी उत्तीर्ण छात्र- 1 लाख 6 हजार 4 सौ 61

तृतीय श्रेमी उत्तीर्ण छात्र- 48 हजार 1 सौ 64

छत्तीसगढ़ बोर्ड का रिजल्ट यहां देखें

cbseb.nic.in

results.cg.nic.in

indiaresults.com

छत्तीसगढ बोर्ड परीक्षा के पहले IVR number के जरिए एसएमएस के जरिए भी रिजल्ट की सुविधा जारी करती है. ये नंबर परीक्षा परिणा के कुछ दिन पहले जारी किए जाते है.

Web Title: Check Chhattisgarh CGBSE Class 10 Result 2017 Declared / CGBSE Class 10 Board Result 2017 / CGBSE Class 10 scorecard

(साभार न्यूज 18)