view all

शार्ली हेब्दो में जर्मनी: छापा एंजेला मर्केल का कार्टून

पत्रिका ने जर्मन चांसलर एंजेला मर्केल का कार्टून अपने कवर पर छापा.

IANS

व्यंग्य पत्रिका शार्ली हेब्दो ने अपने पहले संस्करण के जरिए जर्मनी में पदार्पण किया है. पत्रिका ने जर्मन चांसलर एंजेला मर्केल का कार्टून अपने कवर पर छापा.

समाचार एजेंसी 'एफे' के मुताबिक,चांसलर की तस्वीर वाली कार्टून में वह एक गैरेज के प्लेटफॉर्म पर लेटी हुई हैं, जबकि एक मैकेनिक उन्हें एक नए निकासी वाले पाइप के साथ फिट करने की तैयारी कर रहा है.


तस्वीर सिर्फ मर्केल के चौथी बार चांसलर बनने की दौड़ में शामिल होने के बारे में नहीं है, बल्कि वोक्सवैगन कांड के संदर्भ में भी है. मर्केल पिछले 11 वर्षो से चांसलर के पद पर काबिज हैं.

पत्रिका की लगभग दो लाख प्रतियां प्रकाशित हुई हैं. 16 पन्नों वाली पत्रिका जर्मन अनुवाद के साथ रंगीन कार्टून चित्रों से भरी पड़ी है.

पत्रिका का जर्मन संस्करण पेरिस कार्यालय में हुए हमले की दूसरी बरसी के बस कुछ दिनों पहले ही शुरू हुआ है. इस हमले में कई प्रसिद्ध कार्टूनिस्टों सहित 12 लोग मारे गए थे.