view all

अफगानिस्तान: काबुल बैंक के बाहर आतंकी हमला, 29 मौत और 50 से ज्यादा घायल

हादसे के बाद अस्पतालों में आपात स्थिति लागू कर दी गई

FP Staff

अफगानिस्तान के हेलमंड प्रांत की राजधानी लश्कार्घ स्थित न्यू काबुल बैंक की ब्रांच के बाहर आतंकियों ने बड़ा धमाका किया है. जिसमें कम से कम 29 लोगों की मौत हो गई और 50 से ज्यादा लोगों के घायल होने की खबर है.

एक सरकारी प्रवक्ता के मुताबिक आतंकियों ने कार से आत्मघाती हमला किया. टोलो न्यूज़ ने इस घटना की ट्वीट कर जानकारी दी है.


कब हुई घटना?

स्थानीय समय के अनुसार घटना दोपहर 12 बजे के करीब हुई. लोकल रिपोर्ट्स के मुताबिक घटना के बाद फायरिंग की भी खबरें हैं. हादसे के बाद यहां के अस्पतालों में आपात स्थिति लागू कर दी गई. घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया है.

घायलों में सुरक्षाकर्मी और नागरिक शामिल हैं. वहीं, भारी संख्या में सुरक्षा बल घटनास्थल पर पहुंच चुके हैं. मामले की जांच भी शुरू कर दी गई है.

हालांकि तालिबान या किसी दूसरे आतंकी संगठन ने अभी तक हमलों की जिम्मेदारी नहीं ली है.