view all

अमेरिका में रिपब्लिकन हेल्थ बिल के खिलाफ प्रदर्शन, 80 गिरफ्तार

अमेरिका में लोग रिपब्लिकन पार्टी द्वारा लाए जा रहे नए हेल्थ बिल के खिलाफ प्रदर्शन के लिए सड़कों पर उतर आए

IANS

अमेरिका की कैपिटल पुलिस ने प्रस्तावित रिपब्लिकन हेल्थ सर्विस बिल के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे 80 लोगों को गिरफ्तार किया है.

'वॉशिंगटन पोस्ट' की रिपोर्ट के अनुसार, पुलिस ने एक बयान में कहा कि अधिकारियों ने सोमवार को अमेरिकी संसद (कांग्रेस) के दोनों ओर के ऑफिस बिल्डिंग के 13 स्थानों पर हो रहे विरोध प्रदर्शनों को बंद करवाया. उन्होंने सदन के ऑफिस से 21 और सीनेट ऑफिस से 59 लोगों को गिरफ्तार किया.

ट्विटर पर वीडियो और तस्वीरें हैं जिनमें प्रदर्शनकारियों को हाथों में हथकड़ी के साथ देखा जा सकता है जो विधेयक के खिलाफ नारे लगा रहे हैं.

चेतावनी देने के बाद किया गया गिरफ्तार

बयान के अनुसार, 'अधिकारियों ने विभिन्न स्थानों पर जाकर प्रदर्शन कर रहे लोगों से इसे तुरंत रोकने की चेतावनी दी. जिन्होंने ऐसा नहीं किया, उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया.'

पुलिस ने कहा कि गिरफ्तार किए गए लोगों पर भीड़ इक्कठा करने, रास्ता जाम करने और असुविधा की स्थिति पैदा करने का आरोप लगाया गया. पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा के प्रशासन के समय के हेल्थ केयर कानून को निरस्त कर इसकी जगह नया बिल पहले ही सदन द्वारा पास कर दिया गया है.