view all

भगवान गणेश वाले मीट ऐड पर बैन नहीं लगाएगा ऑस्ट्रेलिया

इस विज्ञापन में एक डिनर टेबल पर मेमने का मांस रखा हुआ है और इसके इर्द-गिर्द गणेश के साथ कई दूसरे देवताओं और पैगंबरों को बैठे दिखाया गया है

Bhasha

विज्ञापनों पर नजर रखने वाली ऑस्ट्रेलियाई संस्था ने भगवान गणेश से जुड़े एक विवादास्पद विज्ञापन के खिलाफ हिंदू संगठनों द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत को खारिज कर दिया है. इस विज्ञापन में एक डिनर टेबल पर मेमने का मांस रखा हुआ है और इसके इर्द-गिर्द गणेश के साथ कई दूसरे देवताओं और पैगंबरों को बैठे दिखाया गया है.

ऑस्ट्रेलिया और विश्व के कई दूसरे हिंदू संगठनों द्वारा कई बार शिकायत किए जाने के बावजूद एडवरटाइजिंग स्टैंडर्ड्स ब्यूरो (एएसबी) बोर्ड ने कहा कि यह विज्ञापन समावेशी है.


मीट एंड लाइवस्टॉक ऑस्ट्रेलिया (एमएलए) द्वारा बनाए गए इस विज्ञापन में भगवान गणेश के चित्रण को लेकर विवाद हो गया है.

यह भी पढ़ें:  मांस के विज्ञापन में भगवान गणेश को लेकर विवाद

एएसबी बोर्ड ने कहा है कि इस विज्ञापन में किसी भी पात्र को कम महत्व वाला नहीं दिखाया गया है और न ही इसे खराब ढंग से प्रस्तुत किया गया है. इसका मकसद किसी पात्र को अपमानित करना, उसका मजाक बनाना या उसके प्रति नफरत फैलाने का नहीं है.

भारतीय उच्चायोग ने भी ऐड हटाने अपील

अपने बचाव में एमएलए ने बोर्ड से कहा है कि, 'विज्ञापन में धार्मिक विविधता दिखाई गई है और इसमें भेदभाव, पक्षपात या तिरस्कृत करने जैसे किसी कृत्य को बढ़ावा नहीं दिया गया है.'

विज्ञापन वापस लेने को लेकर 200 शिकायतें दर्ज की गई हैं.

ऑस्ट्रेलिया की हिंदू काउंसिल ने विज्ञापन को प्रतिबंधित करने की मांग की है और कहा है कि यह, 'एमएलए द्वारा किया गया बेहद निंदनीय कृत्य है जिसमें मेमने के गोश्त के सेवन को बढ़ावा देने के लिए गणेश की तस्वीरों का इस्तेमाल किया गया है.' ऑस्ट्रेलिया-इंडिया बिजनेस काउंसिल ने भी विज्ञापन को लेकर चिंता जताई है.

पिछले हफ्ते, भारतीय उच्चायोग ने एक बयान जारी कर कहा था कि उसने ऑस्ट्रेलिया के विदेश एवं व्यापार मंत्रालय, संचार और कला मंत्रालय और कृषि मंत्रालय को इस 'असवंदेनशील' विज्ञापन को लेकर डेमार्श भेजा है.

सिडनी में भारत के महावाणिज्य दूतावास ने मामले पर सीधे मीट एंड लाइवस्टॉक ऑस्ट्रेलिया से बात की है और इसे वापस लेने की अपील की है.