view all

US: भारतीय मूल के पुलिस अधिकारी की हत्या के मामले में 1 शख्स गिरफ्तार

बुधवार को कारपोरल रोनिल सिंह को एक संदिग्ध व्यक्ति ने गोली मार दी थी

Bhasha

कैलिफोर्निया की न्यूमैन काउंटी में भारतीय मूल के एक पुलिस अधिकारी की हत्या के मामले में एक संदिग्ध को गिरफ्तार किया गया है. जो कि मैक्सिको फरार होने की योजना बना रहा था. सीएनएन के मुताबिक संदिग्ध की पहचान 33 साल के गुस्तावो पेरेज अरियागा के तौर पर हुई है. वह अवैध रूप से कैलिफोर्निया में रह रहा था. उसे गोलीबारी के स्थल से करीब 200 मील दक्षिण में कर्न काउंटी स्थित उसके घर से गिरफ्तार किया गया.

बुधवार को कारपोरल रोनिल सिंह ने एक बजे संदिग्ध को सड़क किनारे रोका और कुछ समय बाद ही उन्होंने वायरलेस पर कहा कि ‘गोली चली’ है. मौके पर पहुंचे दूसरे अधिकारियों ने पाया कि सिंह को गोली लगी थी. वे उसे अस्पताल ले गए जहां सिंह को मृत घोषित कर दिया गया. सिंह फिजी के मूल निवासी थे और जुलाई 2011 में पुलिस बल में शामिल हुए थे.


न्यूमैन के इतिहास में पहली बार हुई ऐसी घटना

न्यूमैन के पुलिस प्रमुख रैंडी रिचर्डसन ने शुक्रवार को कहा कि 12 सदस्यीय विभाग के इतिहास में ऐसा कभी नहीं हुआ. उन्होंने कहा कि अरियागा अवैध रूप से अमेरिका आया था और यह माना जा रहा है कि वह अपने पैतृक निवास स्थान मैक्सिको वापस लौट रहा था. इससे पहले भी संदिग्ध को दो बार शराब या दूसरे मादक द्रव्य के प्रभाव में गाड़ी चलाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था.

अरियागा के भाई एड्रियन विरगन और सहकर्मी एरिक राजो क्विरोज को भी गुरुवार को हिंसा के आरोप में गिरफ्तार किया गया. विरगन को हैनफोर्ड और क्विरोज को मोडेस्टो से गिरफ्तार किया गया. वे अरियागा को बचाने की कोशिश कर रहे थे, जो मैक्सिको जाने की ताक में था.