view all

ब्रिटनी स्पीयर्स की मौत की अफवाह ने मचाई सनसनी

ब्रिटनी स्पियर्स की मौत की अफवाह से पूरी दुनिया में सनसनी फैल गई

FP Staff

मशहूर पॉप सिंगर ब्रिटनी स्पियर्स की मौत की अफवाह से पूरी दुनिया में सनसनी फैल गई. सोनी म्यूजिक की ओर से एक ट्वीट में कहा गया था कि ब्रिटनी स्पीयर्स की मौत हो गई है. इस खबर को लोगों ने जोरशोर से फैलाना शुरू किया. बाद में सोनी म्यूजिक ने अपने इस ट्वीट को हटा लिया और माफी मांगी है.

बीबीसी की खबर के मुताबिक सोनी म्यूजिक ने कहा है कि थोड़ी गफलत में ऐसा हुआ है जिसे तुरंत ही सुधार लिया गया है. कंपनी ने ब्रिटनी स्पीयर्स और उनके फैन्स से माफी मांगी है.


अपनी मौत की अफवाह पर खुद ब्रिटनी ने तो रिएक्ट नहीं किया लेकिन उनके मैनेजर ने तुरंत इसका खंडन किया और कहा कि ब्रिटनी बिल्कुल ठीक हैं, उन्हें कुछ नहीं हुआ है.

कहा जा रहा है सोनी का ट्विटर एकाउंट हैक हुआ था. सोनी के पहले ट्वीट में कहा गया कि ईश्वर ब्रिटनी स्पीयर्स की आत्मा को शांति दें. इसके बाद दुखी होने वाले इमोजी और हैशटैग के जरिए भी यही बात लिखी गई.

कुछ देर बाद एक और ट्वीट किया गया जिसमें कहा गया कि ब्रिटनी स्पीयर्स की दुर्घटना में मौत हो गई है. इस ट्वीट से तुरंत सनसनी फैल गई.हालांकि कुछ ही देर में इसे सुधार लिया गया.