view all

ब्रिटेन में मार्च तक पांच आतंकवादी हमले किए नाकाम

मीडिया में आई रिपोर्ट में सुरक्षाबलों के हवाले से आतंकवादी हमले नाकाम करने के आंकड़े जारी किए गए हैं

Bhasha

ब्रिटिश सुरक्षाबलों ने हाल फिलहाल कम से कम पांच आतंकवादी हमलों की कोशिशों को नाकाम किया है. ये आंकड़े मार्च में संसद के पास एक पुलिसकर्मी को चाकू मारने और तेज रफ्तार कार से पैदल यात्रियों को कुचलने की घटना के बाद के हैं.

शुक्रवार को मीडिया में आई एक रिपोर्ट में सुरक्षाबलों के हवाले से कहा गया कि 22 मार्च को 52 साल के खालिद मसूद ने संसद पर हमला किया था. जिसके बाद आतंकवादरोधी अभियानों में पांच ब्रिटिश स्थानों पर लोगों की जान बचाई गई.


आतंकवादी हमले की तीन साजिशों में चाकू का इस्तेमाल शामिल है. इनमें से दो लंदन में और एक बर्मिंघम में जबकि, एक अन्य साजिश लंदन में रची गई जिसमें हमले के तरीके का पता नहीं चला.

द टाइम्स’ की खबर के मुताबिक अन्य अपराधों में हुई गिरफ्तारी से पांचवीं आतंकवादी साजिश का खुलासा हुआ. इस साल सिर्फ दो महीने में साजिश के यह आंकड़े साल 2013 से मार्च 2017 के बीच तीन साल में 13 नाकाम आतंकवादी साजिशों से कहीं अधिक है.