view all

ब्रिटिश पुलिस ने घर में घुसकर सिख फैमिली से की बदसलूकी

ब्रिटिश पुलिस ने गोली चलने जैसी आवाज आने की शिकायत मिलने पर कार्रवाई की थी

Bhasha

ब्रिटेन की पुलिस ने दक्षिणी इंग्लैंड में फायरिंग की आवाज की शिकायत पर एक सिख शख्स और उसके बेटी के साथ धक्का-मुक्की और बदसलूकी की.

सुक्खी रयात ने हेर्टफोर्डशायर के हिचिन में अपने कैंपस में अपनी गाड़ी पार्क कर रहे थो. तभी 10-12 हथियारों से लैस पुलिसवाले स्निफर डॉग्स कुत्तों के साथ उनके बगीचे में घुस आए और उन्हें दीवार की तरफ धकेल कर हथकड़ी पहना दी.


रयात ने एक ऑनलाइन अखबार को बताया 'मैं अपनी कार में कुछ देर के लिए बैठा रहा क्योंकि मैं उस कंपनी को फोन लगा रहा था जिससे मैंने गाड़ी लीज पर ली थी. मैं जैसे ही बाहर निकला, अचानक पुलिस राइफल और न जाने क्या क्या लिए आ गई. उनके साथ कुत्ते भी थे.' रयात ने बताया कि उनके 17 साल के बेटे हरकीत को भी दीवार पर धक्का देकर हथकड़ी लगा दी गई.

ब्रिटेन में 1979 से रह रहे रयात ने कहा 'मैंने दरवाजा खोला और अधिकारी ने बंदूक मेरी तरफ करते हुए मुझसे हाथ ऊपर करने के लिए कहा. उसके बाद उसने मुझे पकड़ दीवार पर धक्का दे दिया. वह मुझे मुख्य सड़क पर ले गए और मेरी तलाशी ली.' पुलिस का कहना है कि किसी ने रयात की गाड़ी से गोली चलने की आवाज सुनकर शिकायत की जिसके बाद यह कार्रवाई की.

बाद में पुलिस को पता चला कि फायरिंग जैसी आवाज रयात की गाड़ी के टायर के फटने की थी. पुलिस ने कहा कि शिकायत करने वाले ने तीन बार अपने आरोप बदले.

रयात की 20 साल की बेटी मनमीत कौर ने कहा कि उन्होंने पुलिसवालों से आग्रह किया कि वह उस कमरे में जूते खोलकर जाएं जहां सिख धर्म के पवित्र ग्रंथ रखे थे लेकिन उन्होंने उसकी बात को अनदेखा कर दिया. मनमीत ने पुलिस के इस रवैये की कड़ी आलोचना की.

हेर्टफोर्डशायर की एक पुलिस प्रवक्ता ने कहा कि अधिकारियों का फर्ज है कि वह शिकायत मिलने पर जांच कर कार्रवाई करें. उन्होंने तलाशी के दौरान रयात फैमिली से हुई बदसलूकियों के लिए माफी मांगी.