view all

मेनचेस्टर ब्लास्ट: एक संदिग्ध को पुलिस ने किया गिरफ्तार

ब्रिटिश पुलिस 8 लोगों को अब भी हिरासत में रखकर उनसे पूछताछ कर रही है

Bhasha

ब्रिटेन के मेनचेस्टर में पॉप कंसर्ट के दौरान हुए बम धमाके मामले में पुलिस ने एक और शख्स को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए शख्स के जरिए जांच टीम अब उस व्यापक आतंकी नेटवर्क को बेनकाब करने में जुटे हैं जिसका आत्मघाती हमलावर हिस्सा था.

ग्रेटर मेनचेस्टर पुलिस ने कहा कि मेनचेस्टर में मॉस साइड इलाके में एक पते पर संपत्ति की तलाशी के बाद एक शख्स को हिरासत में लिया गया.


पुलिस ने एक बयान में कहा ‘जांच के सिलसिले में अब तक 10 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. जिनमें से एक पुरुष और एक महिला को बिना किसी आरोप के रिहा कर दिया. आठ लोगों को अब भी पूछताछ के लिये हिरासत में रखा गया है.’

टेरर नेटवर्क के हिस्से के तौर पर काम कर रहा था

जांचकर्ताओं का मानना है कि लीबियाई मूल के परिवार में पैदा हुआ आत्मघाती हमलावर सलमान अबेदी टेरर नेटवर्क के हिस्से के तौर पर काम कर रहा था.

कुछ खबरों में ऐसे भी संकेत दिए गये हैं कि सुरक्षा बलों को अब सलमान के बनाए हुए एक दूसरे विस्फोटक उपकरण की तलाश है जो नेटवर्क के किसी दूसरे सदस्य के पास हो सकता है.