view all

ब्रिटेन में मध्यावधि चुनाव: 8 जून को चुनाव कराने की सिफारिश

ब्रिटेन की पीएम टेरीजा मे ने कहा, देश में राजनीतिक स्थिरता के लिए हमें आम चुनाव की जरूरत है

Bhasha

ब्रिटेन में समय से पहले चुनाव कराए जा सकते हैं. ब्रिटेन की प्रधानमंत्री टेरीजा मे ने मंगलवार को 8 जून को देश में आम चुनाव कराने की सिफारिश की है. टेरीजा मे ने चौंकाने वाली घोषणा ऐसे समय की है जब ब्रिटेन यूरोपियन यूनियन छोड़ने को लेकर बातचीत की तैयारी कर रहा है.

मे ने कहा, ‘हमें आम चुनाव की जरूरत है और हमें वह अभी ही चाहिए. देश में राजनीतिक स्थिरता के लिए ये एकमात्र तरीका है. हमें यह करने के लिए एक मौका है.. विस्तृत वार्ता शुरू होने से पहले.’

ब्रिटेन की प्रधानमंत्री टेरीजा मे ने देश में समय से पहले चुनाव कराने के संकेत दिए हैं (फोटो: रॉयटर्स)

डेविड केमरून ने जनमत संग्रह के जरिए ब्रिटेन के यूरोपियन यूनियन से बाहर आने के फैसले के बाद अपने पद से इस्तीफा दे दिया था, जिसके बाद 13 जुलाई, 2016 को उन्होंने ब्रिटेन की दूसरी महिला प्रधानमंत्री के रूप में शपथ ली थी.

थेरेसा मे कंजर्वेटिव पार्टी की नेता है. उन्हें एक राष्ट्र रूढ़िवादी और एक उदार रूढ़िवादी के रूप में जाना जाता है.