view all

ब्रिटिश अदालत ने संसद पर आतंकी हमले की जांच शुरू की

पिछले साल मार्च में लंदन में ब्रिटिश संसद के बाहर गोलीबारी हुई थी जिसमें पांच लोगों की मौत हो गई थी. इस्लामिक स्टेट ने इस हमले की जिम्मेदारी ली थी

Bhasha

पिछले साल मार्च में लंदन में संसद भवन परिसर के पास आतंकवादी हमले में हुई मौतों की जांच ब्रिटेन की एक अदालत ने सोमवार को शुरू कर दी. 22 मार्च 2017 की इस घटना में एक पुलिसकर्मी सहित पांच लोगों की मौत हो गई थी. इस हमले की जिम्मेदारी आतंकी समूह इस्लामिक स्टेट ने ली थी.


यह जांच लंदन की 'ओल्ड बेली' अदालत में जज मार्क लुक्राफ्ट की अगुवाई में होगी. जांच के पांच हफ्तों तक चलने की संभावना है. इसके बाद संसद के गेट पर सुरक्षाकर्मियों के हाथों हमलावर खालिद मसूद के मौत की जांच की जाएगी.

जज लुक्राफ्ट ने सोमवार को कार्यवाही की शुरूआत में कहा कि 82 सेकेंड के भयानक घटनाक्रम में कई लोगों की जान चली गई. अदालत ने दिवंगत लोगों के सम्मान में एक मिनट का मौन रखा.

हमले में मारे गए पांच लोगों के परिजनों और मित्रों ने भी उन्हें श्रद्धांजलि दी.