view all

ब्रिटेन: नाबालिग को सिगरेट न बेचने पर भारतीय मूल के दुकानदार की हत्या

जस्टिस स्टुअर्ट स्मिथ ने किशोर को चार साल के लिए हिरासत में भेज दिया. इसके साथ ही उसे और तीन साल निगरानी में रखा जाएगा

Bhasha

ब्रिटेन में भारतीय मूल के एक दुकानदार की हत्या के मामले में 16 साल के किशोर को चार साल की जेल की सजा हो गई. पीड़ित ने नाबालिग होने के कारण लड़के को सिगरेट बनाने के लिए इस्तेमाल होने वाला कागज बेचने से मना कर दिया था.

लड़के ने बिना किसी उकसावे के पीड़ित विजयकुमार पटेल पर हमला किया जिससे उनके सिर में घातक चोट लगी. घटना जनवरी में लंदन के मिल हिल इलाके के एक मिनी मार्केट में हुई.


दोषी छह जनवरी को अपने दो दोस्तों के साथ सिगरेट खरीदने पटेल की दुकान में आया था लेकिन 49 वर्षीय पटेल ने उसके नाबालिग होने के कारण उसे सामान बेचने से मना कर दिया.

क्या है कोर्ट का फैसला?

जस्टिस स्टुअर्ट स्मिथ ने किशोर को चार साल के लिए हिरासत में भेज दिया. इसके साथ ही उसे और तीन साल निगरानी में रखा जाएगा.

लंदन की ओल्ड बैली अदालत में सुनवाई के दौरान बताया गया कि हमले की शाम को दोषी ने शराब पी थी. उस समय वह आक्रामक हो गया और उसने गाली गलौज की. इसके बाद उसने पटेल पर हमला किया. घटना की फुटेज सीसीटीवी में कैद हो गई.

पटेल को अस्पताल ले जाया गया लेकिन सिर में लगी चोट के कारण उन्होंने अगले दिन दम तोड़ दिया.