view all

ब्रिटेन: प्रीति तनेजा को मिला प्रतिष्ठित डेसमंड इलियट पुरस्कार

प्रीति तनेजा का उपन्यास 'वी दैट आर यंग' में 'किंग लियर' की तरह टूट चुके संबंधों और 2011 में भारत में भ्रष्टाचार निरोधक दंगे के परिप्रेक्ष्य में तनावग्रस्त परिवारों की व्याख्या है

Bhasha

शेक्सपियर की कृति 'किंग लियर' के आधार पर उपन्यास लिखने वाली प्रीति तनेजा को ब्रिटेन के प्रतिष्ठित डेसमंड इलियट पुरस्कार से नवाजा गया है.

तनेजा को 'वी दैट आर यंग' उपन्यास के लिए 10 हजार पाउंड की पुरस्कार राशि हासिल हुई. उन्होंने गेल हनीमैन और पाउला कोकोजा को पीछे छोड़ कर यह पुरस्कार हासिल किया.


'वी दैट आर यंग' में 'किंग लियर' की तरह टूट चुके संबंधों और 2011 में भारत में भ्रष्टाचार निरोधक दंगे के परिप्रेक्ष्य में तनावग्रस्त परिवारों की व्याख्या है.

उपन्यास परिवार के मुखिया देवराज द्वारा 'कंपनी' का नियंत्रण अपनी 3 बेटियों गार्गी, राधा और सीता को सौंपने के बाद प्रमुख किरदारों की प्रतिक्रिया और घटनाक्रम पर आधारित है.