view all

ब्रिटेन: टेरीजा मे को झटका, ब्रेग्जिट मंत्री डेविस डेविस ने दिया इस्तीफा

ब्रिटिश मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक जूनियर ब्रेग्जिट मंत्री स्टीव बेकर ने भी अपना इस्तीफा सौंप दिया है

Bhasha

ब्रिटेन के ब्रेग्जिट मंत्री डेविड डेविस और उनके एक सहयोगी ने इस्तीफा दे दिया है. उनका यह कदम अपनी पार्टी को एकजुट करने का प्रयास कर रहीं प्रधानमंत्री टेरीजा मे के लिए बड़े झटके के तौर पर देखा जा रहा है.

मे की योजना यूरोपीय संघ से निकलने के बावजूद इसके साथ मजबूत आर्थिक संबंध बरकरार रखने की है.

डेविस ने रविवार को टेरीजा मे को लिखे एक पत्र में कहा कि इस नीति के आम निर्देश हमे बातचीत की कमजोर स्थिति में लाकर छोड़ देंगे और संभवत: उससे बच निकलना भी मुश्किल होगा.

ब्रिटिश मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक जूनियर ब्रेग्जिट मंत्री स्टीव बेकर ने भी इस्तीफा दे दिया है.

दोनों के इस्तीफा देने से 2 दिन पहले ही कैबिनेट ने उस योजना को मंजूरी दी थी जिसमें एक बैठक में ब्रसेल्स के साथ बातचीत के रास्ते खोलने के प्रयास संबंधी बातें शामिल थीं.