view all

ब्रिक्स समिट 2017: पीएम मोदी बोले- सबका साथ सबका विकास हमारा लक्ष्य

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संबोधन में कहा हमने डिजिटल क्षेत्र में काफी काम किया है

FP Staff

चीन के श्यामन शहर में चल रहे ब्रिक्स सम्मेलन का आज आखिरी दिन है. इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संबोधन में कहा हमने डिजिटल क्षेत्र में काफी काम किया है. पीएम मोदी ने सबका साथ सबका विकास पर जोर देते हुए कहा कि ब्रिक्स का मकसद सबका साथ सबका विकास होना चाहिए. सबका साथ सबका विकास हमारा लक्ष्य है.

पीएम ने कहा कि हमारा एजेंडा विकास है. आने वाले दस साल बहुत अहम हैं. अगला दशक स्वर्णिम दशक हो. भारत ने साउथ एशियाई देशों के लिए सैटेलाइट लॉन्च किए. भारत का अफ्रीकी देशों के साथ विकास बढ़ा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आतंकवाद और साइबर सुरक्षा की भी बात की.

उन्होंने कहा, आतंकवाद से मुकाबले के लिए जरूरी कदम उठाए जाएं. साइबर सुरक्षा-आपदा प्रबंधन के क्षेत्र में सहयोग बढ़े.