view all

पाकिस्तान के पाराचिनार में मस्जिद के बाहर विस्फोट, 24 की मौत

शिया मस्जिद के महिला प्रवेश द्वार के पास शुक्रवार की नमाज के दौरान बम विस्फोट हुआ

IANS

पाकिस्तान के खैबर-पख्तूनख्वा प्रांत में एक मस्जिद के बाहर बम धमाके में 24 लोगों की मौत हो गई. ब्लास्ट में 68 से ज्यादा लोग भी घायल हुए हैं. अधिकारियों ने यह जानकारी दी.

विस्फोट प्रांत के पाराचिनार शहर के भीड़भाड़ वाले नूर बाजार में हुआ. जहां एक शिया मस्जिद के महिला प्रवेश द्वार के पास लोग शुक्रवार की नमाज के लिए जमा हुए थे.


घटना के बाद सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके को घेर लिया और सर्च ऑपरेशन शुरु कर दी है. प्रशासन ने सभी अस्पतालों में आपात स्थिति घोषित कर दी है.

इंटर-सर्विस पब्लिक रिलेशन्स (आईएसपीआर) ने बताया कि सेना के एक हेलिकॉप्टर को घायलों को लाने के लिए पाराचिनार भेजा गया है.

आतंकवादी गतिविधियों का मुख्य मार्ग हुआ करता था यह इलाका

अफगानिस्तान की सीमा से लगे जिस इलाके में यह विस्फोट हुआ है वह कभी सीमा पार आतंकवादी गतिविधियों का मुख्य मार्ग हुआ करता था.

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने ब्लास्ट पर शोक जताया है. उन्होंने इसकी निंदा करते हुए कहा, ‘सरकार आतंकवाद को पूरी तरह खत्म करने के प्रयासों की ओर आगे बढ़ेगी.’

शरीफ ने कहा, ‘आतंकवादियों का नेटवर्क पहले ही टूट गया है और यह हमारी जिम्मेदारी है कि हम आतंक के खिलाफ लड़ाई जारी रखें.’ तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी के प्रमुख इमरान खान ने भी घटना की निंदा की है.

जनवरी में इसी इलाके में हुए बम विस्फोट में भी कम से कम 25 लोग मारे गए थे और 65 घायल हुए थे.