view all

डोकलाम गतिरोध खत्म होने का भूटान ने किया स्वागत

डोकलाम ट्राई जंक्शन पर बीते दो महीने से भी अधिक समय से भारत और चीन के सैनिक आमने-सामने थे

Bhasha

भूटान ने डोकलाम में भारत और चीन के बीच जारी गतिरोध के खत्म होने का स्वागत किया है. साथ ही उम्मीद जताई कि इससे ट्राई जंक्शन क्षेत्र में शांति स्थापित करने में मदद मिलेगी.

मंगलवार को भूटान के विदेश मंत्रालय ने कहा, ‘भूटान डोकलाम क्षेत्र में गतिरोध स्थल से दोनों पक्षों के हटने का स्वागत करता है.’ भारत और चीन ने सोमवार को एक बड़ी कूटनीतिक सफलता के तहत अपने-अपने सैनिकों को डोकलाम से वापस बुला लिया था.

भूटान के विदेश मंत्रालय ने कहा, ‘हम उम्मीद करते हैं कि इससे भूटान, चीन और भारत सीमा पर संबंधित देशों के बीच मौजूदा समझौतों के मद्देनजर शांति और यथास्थिति कायम रखने में मदद मिलेगी.’ भारत और चीन के बीच यह गतिरोधी बीते 16 जून से चला आ रहा था.

यह गतिरोध तब पैदा हुआ था जब भारतीय सैनिकों ने चीनी सेना को विवादित क्षेत्र में सड़क निमार्ण से रोक दिया था. भारत ने इस क्षेत्र में अपने लगभग 350 सैनिक तैनात कर दिए थे. डोकलाम में दो महीने से अधिक समय तक दोनों सेना के बीच तनाव वाली स्थिति बनी रही.

सोमवार को भारत और चीन ने कूटनीतिक तौर पर सहमति जताते हुए विवादित डोकलाम स्थल से अपने-अपने सैनिकों को वापस बुला लिया.

सिक्किम सीमा पर भूटान-भारत-चीन ट्राई जंक्शन में रणनीतिक रूप से महत्वपूर्ण डोकलाम को लेकर भूटान और चीन के बीच लंबे समय से विवाद है.