view all

पांव गंदे न हो जाएं, सोचकर इस पूर्व PM ने कीचड़ भरी सड़क पर पत्नी को कंधे पर उठा लिया

शेरिंग तोगबे की वायरल हुई यह तस्वीर सोशल मीडिया पर लोगों का दिल जीत रही है. लोग धड़ाधड़ इस तस्वीर को न सिर्फ शेयर कर रहे हैं, बल्कि उनकी तारीफ भी कर रहे हैं

FP Staff

ब्रिटेन में एक कहानी बेहद मशहूर है. कहा जाता है कि अंग्रेजी लेखक सर वाल्टर रैले ने क्वीन एलिजाबेथ-वन के पैरों को गंदा होने से बचाने के लिए सड़क पर अपने कपड़े बिछा दिए थे. हिंदी फिल्म पाकीज़ा में भी एक ऐसा ही डायलॉग है, जब अभिनेता राजकुमार अभिनेत्री मीना कुमारी से कहते हैं, 'आपके पैर बेहद हसीन हैं, इन्हें जमीन पर मत रखियेगा, मैले हो जाएंगे.'

प्यार-मोहब्बत की कुछ ऐसी ही बानगी भूटान के पूर्व प्रधानमंत्री शेरिंग तोगबे की सोशल मीडिया पर वायरल हो रही एक तस्वीर में भी देखने को मिली.


पूर्व प्रधानमंत्री शेरिंग तोगबे ने ट्विटर पर एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें कीचड़ से भरे रास्ते पर वो अपनी पत्नी ताशी दोमा को कंधे पर उठाकर ले जा रहे हैं. इस तस्वीर के साथ उन्होंने लिखा है, 'सर वाल्टर रैले की तरह डैशिंग तो नहीं, लेकिन अपनी पत्नी के नाजुक पैरों को साफ रखने के लिए एक आदमी को वहीं करना चाहिए जो उससे उम्मीद है.'

पूर्व प्रधानमंत्री की वायरल हुई यह तस्वीर सोशल मीडिया पर लोगों का दिल जीत रही है. लोग धड़ाधड़ इस तस्वीर को न सिर्फ शेयर कर रहे हैं, बल्कि उनकी तारीफ भी कर रहे हैं. लोगों का कहना है कि पूर्व प्रधानमंत्री शेरिंग और उनकी पत्नी ताशी दोमा प्रेमी जोड़ों के लिए नई कहानी लिख रहे हैं.

बता दें कि पूर्व पीएम ने अपने ट्वीट में सर वाल्टर रैले की जिस कहानी का जिक्र किया है उसका जिक्र सबसे पहले थॉमस फुलेर ने किया था, जो ऐसे तथ्यों को संजोकर रखने के लिए मशहूर थे.

रानी के पसंदीदा रैले को लंदन के टॉवर में कैद किया गया था और आखिरकार नौकरानी के साथ संबंध रखने के आरोप में सन् 1592 में उनक सिर कलम कर दिया गया था.