view all

बर्लिन अटैक: जर्मनी में ट्रक से कुचल कर 12 की मौत

बर्लिन में हमलावर ने ट्रक क्रिसमस बाजार में घुसा दिया, कम से कम 12 की मौत.

FP Staff

जर्मनी की राजधानी में एक ट्रक ने भरे हुए क्रिसमस बाजार में लोगों को कुचल दिया जिससे 12 लोगों की मौत हो गई है.

न्यूयॉर्क टाइम्स के मुताबिक, पुलिस इसे एक सोचा-समझा हुआ हमला मान रही है. यह घटना केंद्रीय बर्लिन में बर्लिन मेमोरियल चर्च के पास हुई. जर्मन मीडिया की खबरों के मुताबिक, हमले के बाद ट्रक का ड्राईवर फरार हो गया.


बताया जा रहा है कि पुलिस ने बाद में एक शख्स को गिरफ्तार कर लिया. हालांकि इस बात की पुष्टि नहीं हुई है कि पकड़ा गया शख्स ही गाड़ी चला रहा था. ट्रक के अंदर एक अन्य व्यक्ति मृत पाया गया है.

पाकिस्तानी हो सकता है ड्राइवर

फिलहाल यह साफ नहीं हो पाया है कि ट्रक ड्राइवर किस देश का है. जर्मन अखबार बिल्ड ने सुरक्षा अधिकारियों के हवाले से खबर दी है कि संभव है कि यह शख्स फरवरी में शरणार्थी के तौर पर जर्मनी आया हो. उसके पाकिस्तानी या अफगान होने की संभावना है.

हमले में इस्तेमाल हुआ ट्रक (रॉयटर्स)

खबरों के मुताबिक, ट्रक ड्राइवर ने कैजर विल्हेम मेमोरियल चर्च के पास गाड़ी बाजार के लकड़ी की बनी दुकानों की ओर मोड़ दी. यह इलाका पश्चिम बर्लिन की दो मुख्य सड़कों के बीच स्थित है.

आई नीस हमले की याद

इस हमले ने इसी साल जुलाई में फ्रांस के नीस में राष्ट्रीय दिवस के जश्न के दौरान हुए हमले की याद दिला दी है. यहां भी ट्रक में सवार एक शख्स लोगों को रौंदता चला गया था. इस हमले में 86 लोगों की मौत हो गई थी. हमले की जिम्मेदारी इस्लामिक स्टेट (आईएस) ने ली थी.