view all

टीवी सीरीज 'बैटमैन' के एक्टर एडम वेस्ट का निधन

एडम वेस्ट को 60 के दशक में 'बैटमैन' के रूप में नई पहचान मिली थी

Bhasha

बैटमैन टीवी सीरीज के हीरो एडम वेस्ट का अमेरिका के लॉस एंजिलिस में शुक्रवार देर रात निधन हो गया. 88 साल के एडम ल्यूकेमिया (ब्लड कैंसर) से पीड़ित थे.

एडम की फैमिली के बयान के मुताबिक, 'वह खुद को हमेशा एक फाइटर के रूप में देखते थे. अपने फैंस को पॉजिटिव तौर पर प्रेरित करते थे. वह हमेशा हमारे हीरो रहेंगे.'


1940 के दशक में हॉलीवुड में सुपर हीरो का चलन शुरू हुआ था, जो आज भी बरकरार है. 60 के दशक में एडम वेस्ट को बैटमैन के रूप में नई पहचान मिली थी.

एडम वेस्ट को अंतिम बार साल 2002 में एक एनिमेटेड कॉमेडी 'फैमिली गाय' में देखा गया था. इन दिनों वह वॉइस ओवर आर्टिस्ट के तौर पर काम कर रहे थे.

एडम वेस्ट का जन्म 1928 में वॉशिंगटन राज्य में हुआ था. उन्होंने 1950 में 'हवाई' से अपने एक्टिंग की शुरुआत की थी. उन्होंने अपने जीवन में तीन बार शादी की थी.