view all

बगदाद में हुआ आतंकी हमला

हमले में 32 लोगों की मौत हो गयी और लगभग 61 लोग घायल हुए.

FP Staff

इराक की राजधानी बगदाद में सोमवार को एक आत्मघाती हमला हुआ है. सद्र नाम के शहर के एक चौराहे पर कार विस्फोट के जरिए हमला किया गया. अभी तक इस हमले की जिम्मेदारी किसी संगठन ने नहीं ली है.

द हिन्दू में छपी खबर के मुताबिक हमले में 32 लोगों की मौत हो गयी और लगभग 61 लोग घायल हुए हैं. हमले का शिकार हुए ज्यादातर लोगों में मजदूर वर्ग और शिया समुदाय के हैं.


पिछले तीन दिनों के अंदर ये दूसरा बड़ा हमला है. शनिवार को मध्य बगदाद के एक व्यस्त बाजार में दोहरे विस्फोट में कम से कम 27 लोगों की जान चली गई थी. हालांकि आज के हमले की किसी ने जिम्मेदारी नहीं ली है लेकिन हाल ही में इस तरह के सभी हमलों के पीछे इस्लामिक का हाथ रहा है.

इराक में जमीन पर कब्जे को लेकर सरकारी सेनाओं और आइएस के बीच करीब दो साल से जंग जारी है.

यह घटना फ्रांस के राष्ट्रपति फ्रांस्वा ओलांद के बगदाद पहुंचने के कुछ देर बाद हुई. ओलांद यहां इराकी अधिकारियों के साथ बैठक के सिलसिले में पहुंचे हैं.