view all

16 वर्ष में रेप की शिकार बनी पद्मा लक्ष्मी ने #WhyIDidntReport पर सुनाई अपनी डरावनी दास्तां

न्यूयॉर्क टाइम्स में छपे अपने लेख में पद्मा लक्ष्मी ने अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप के ट्वीट के बाद अपने साथ हुई रेप और यौन शोषण घटना को शेयर किया

FP Staff

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के ट्वीट कर यह सवाल उठाने पर कि क्रिस्टीन ब्लासे फोर्ट ने अपने साथ हुए यौन उत्पीड़न की शिकायत 1980 के दशक में ही क्यों नहीं की. सोशल मीडिया पर #WhyIDidntReport हैशटैग ट्रेंड करने लगा. कई महिलाओं ने इस पर अपनी आपबीती बयां करते हुए अपने साथ हुए उत्पीड़न को पहले शेयर नहीं कर पाने की वजह बताई.

एनडीटीवी के अनुसार लेखिका और टॉप शेफ कार्यक्रम की होस्ट पद्मा लक्ष्मी ने सामने आकर अपने साथ हुए यौन उत्पीड़न के डरावने अनुभव को साझा किया है. मंगलवार को न्यूयॉर्क टाइम्स में छपे अपने लेख में लक्ष्मी ने ट्रंप के ट्वीट के बाद अपने साथ हुई घटना को बयां किया.

उन्होंने कहा कि जब वो 16 साल की थीं तो न्यू ईयर के मौके पर 23 साल के जिस युवक को डेट कर रही थीं, उसने उनके साथ रेप किया. उन्होंने बताया कि उस रात कुछ पार्टियों के बीच वो जाकर उस शख्स के अपार्टमेंट में सो गईं थी. हालांकि पद्मा ने अपने उस बॉयफ्रेंड का नाम नहीं बताया.

पद्मा लक्ष्मी ने लिखा,

मुझे इतना याद है कि जब मैं सोकर उठी तो मेरे पेट में बहुत तेज दर्द हो रहा था. मुझे लगा जैसे किसी ने मेरे टांगों के बीच धारदार ब्लेड से काट दिया हो. वो मेरे ऊपर था. मैंने पूछा, 'यह क्या कर रहे हो?' इसपर उसने कहा, 'तुम्हें सिर्फ थोड़ी देर दर्द होगा.' मैंने चिल्लाकर कहा, 'प्लीज, ऐसा मत करो'

मुझे तेज दर्द हो रहा था, मगर वो रूका नहीं. डर की वजह से मेरी आंखों से आंसू बहते जा रहे थे.

इसके बाद, उसने कहा, 'मुझे लगा कि तुम सोई रहोगी तो तुम्हें तकलीफ कम होगी.'

इसके बाद वो मुझे मेरे घर छोड़ आया.

पद्मा ने कहा कि उन्होंने इस घटना की पुलिस में रिपोर्ट नहीं की, और न ही इसके बारे में अपनी मां को बताया. क्योंकि दर्द और पीड़ा के बावजूद वो पूरी तरह समझ नहीं सकीं थी उनके साथ हुआ क्या है.

उन्होंने लिखा, '1980 के दशक में हमारे पास बलात्कार के लिए कोई भाषा नहीं थी. मैंने सोचा कि लोग कहेंगे कि 'तुम उसके अपार्टमेंट में क्या कर रही थी? तुम उम्र में इतने बड़े शख्स से क्यों डेट कर रही थी?' पद्मा ने कहा, 'मुझे नहीं लगता कि मैंने अपने दिमाग (मन) में इसे बलात्कार या फिर सेक्स के रूप में लिया. मैंने हमेशा यह सोचा था कि जब मैं अपनी वर्जिनिटी लूज़ करूंगी तो यह एक खास अहसास होगा या कम से कम साझा निर्णय होगा.'