view all

सोमालिया: बम धमाके से तकरीबन 230 लोगों की मौत

सोमालिया पुलिस के मुताबिक धमाके में मरने वालों की तादाद बढ़ सकती है

FP Staff

सोमालिया की राजधानी मोगादिशू में शनिवार को एक ट्रक धमाके में 230 लोगों की मौत हो गई. शहर के बाशिंदों ने इसे हाल के वर्षों का सबसे शक्तिशाली धमाका बताया है. पुलिस के मुताबिक, धमाके में मरने वालों की तादाद बढ़ सकती है.

पुलिस कैप्टन मोहम्मद हुसैन ने बताया कि 'ऐसा जान पड़ता है कि इस धमाके में होडान जिले में एक व्यस्त मार्ग पर एक होटल को निशाना बनाया गया. धमाके में कम से कम 15 अन्य लोग घायल हो गए. सुरक्षाबलों ने संदेह होने पर इस ट्रक का पीछा करना शुरू किया था.'


पहला बड़ा धमाक मोगादिशु में एक होटल के प्रवेश के पास विस्फोटकों से भरे ट्रक में धमाका किया गया जिसमें करीब 100 लोग घायल हो गए हैं. विस्फोट स्थल पर गोलियां चलने की आवाज सुनाई दी और शहर में चारों तरफ एंबुलेंस के सायरन की आवाज गूंज रही थीं.

हमले में किसका हाथ इसकी जानकारी नहीं 

इस विस्फोट से महज दो दिन पहले अमेरिका की अफ्रीका कमान के प्रमुख सोमालिया के राष्ट्रपति से मिलने के लिए मोगादिशू में थे.

अभी ये साफ नहीं है कि हमले के पीछे कौन है. मोगादिशु चरमपंथी संगठन अल कायदा के जुड़े अल शबाब गुट के निशाने पर रहता है जो सोमालियाई सरकार के खिलाफ लड़ रहा है. बता दें कि दो दिन पहले ही देश के रक्षा मंत्री और सेनाप्रमुख ने अज्ञात कारणों से इस्तीफा दिया है.