view all

पाकिस्तान: पनामा पेपर्स मामले में वित्त मंत्री के खिलाफ अरेस्ट वारंट जारी

देश की एक अदालत ने पुलिस को इसहाक डार को 25 सितंबर को अदालत के सामने पेश करने का आदेश दिया है

Bhasha

पाकिस्तान की एक अदालत ने देश के वित्त मंत्री इसहाक डार के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया है. पनामा पेपर्स घोटाले से जुड़े भ्रष्टाचार के एक मामले में अदालत के सामने पेश नहीं होने पर अदालत ने ये जमानती वारंट जारी किया है. कोर्ट ने पुलिस को उन्हें 25 सितंबर को अदालत के सामने पेश करने का आदेश दिया है.

नेशनल अकाउंटेबिलिटी ब्यूरो (एनएबी) द्वारा अपदस्थ प्रधानमंत्री नवाज शरीफ, उनके बच्चों और डार के खिलाफ दर्ज कराए गए जालसाजी के मामलों की सुनवाई कर रही जवाबदेही अदालत ने बीते 8 सितंबर को वित्त मंत्री के पेश नहीं होने को लेकर नाराजगी जताई थी.


बुधवार को अदालत में इसहाक डार के प्रोटोकोल अधिकारी उनकी ओर से पेश हुए. उन्होंने कोर्ट को बताया कि मंत्री देश से बाहर हैं और लौटने पर अदालत के सामने पेश होंगे. हालांकि, वह डार के देश लौटने की कोई तारीख नहीं बता पाए.

इसहाक डार पर आय से अधिक संपत्ति रखने का आरोप है.

एनएबी के वकील सरदार मुजफ्फर ने अदालत से गिरफ्तारी वारंट जारी करने की अपील की जिसे अदालत ने स्वीकार कर लिया.

जस्टिस मोहम्मद बशीर ने पुलिस को डार को गिरफ्तार करने और 25 सितंबर को होने वाली अगली सुनवाई पर पेश करने के निर्देश दिए हैं. जज ने 25 सितंबर को डार के पेश नहीं होने पर गैर-जमानती वारंट जारी करने की चेतावनी दी.

बहरहाल, वित्त मंत्री डार दस लाख रुपए की जमानत जमा कर गिरफ्तारी से बच सकते हैं.

पनामा पेपर्स मामले में पाकिस्तानी सुप्रीम कोर्ट ने नवाज शरीफ को प्रधानमंत्री पत्र के लिए अयोग्य ठहराया था.

अदालत नवाज शरीफ, उनकी बेटी मरियम, बेटे हुसैन और हसन, दामाद मुहम्मद सफदर और वित्त मंत्री इसहाक डार के खिलाफ भ्रष्टाचार के मामलों का सुनवाई कर रही है.