view all

गुटेरेस ने यूएन में महिलाओं को तीन शीर्ष पदों पर नियुक्त किया

एशिया, अफ्रीका और लैटिन अमेरिका की तीन महिलाओं को संयुक्त राष्ट्रसंघ में शीर्ष पदों पर चयनित किया है.

IANS

संयुक्त राष्ट्रसंघ के नए महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने इस वैश्विक संस्था में लैंगिक समानता और भौगोलिक विविधता को बढ़ावा देने के प्रति अपनी प्रतिबद्धता जताते हुए एशिया, अफ्रीका और लैटिन अमेरिका की तीन महिलाओं को संयुक्त राष्ट्रसंघ में शीर्ष पदों पर चयनित किया है.

उन्होंने नाइजीरिया की पर्यावरण मंत्री अमीना जे. मोहम्मद को उप महासचिव के पद पर चुना है.


वे ब्राजील की मारिया लुइजा रिबेरो विओटी को कैबिनेट प्रमुख और दक्षिण कोरिया की क्यूंग-वा कांग को विशेष सलाहकार के एक नए पद पर नियुक्त करने जा रहे हैं.

गुटेरेस ने सोमवार को नौवें संयुक्त राष्ट्र महासचिव के रूप में शपथ लेने के बाद पत्रकारों को बताया था कि लैंगिक समानता के लक्ष्य को हासिल करने के लिए उनकी प्राथमिकता ज्यादा से ज्यादा महिलाओं की नियुक्ति इस वैश्विक संस्था में करना है.

15 दिसंबर को उन्होंने कहा, 'मैं दुनिया के विभिन्न क्षेत्रों से तीन बेहद सक्षम महिलाओं के प्रयासों पर भरोसा करने के लिए खुश हूं.'

79 में से सिर्फ 17 अंडर-सेक्रेटरी-जनरल महिलाएं

उन्होंने आगे कहा कि ये नियुक्तियां उनकी टीम की नींव हैं, जिसका निर्माण वह लैंगिक समानता और भौगोलिक विविधता पर अपने वादे को पूरा करने के लिए जारी रखेंगे।

इससे पहले मजबूत महिला उम्मीदवारों के होने के बावजूद महासचिव के पद पर किसी महिला को निर्वाचित करने का प्रयास असफल रहा था, जिसके बाद अब इन तीनों महिलाओं को शीर्ष पदों पर नियुक्त किया गया है.

संयुक्त राष्ट्र में सभी स्तरों पर महिलाओं का प्रतिनिधित्व बेहद कम है. 79 में से सिर्फ 17 अंडर-सेक्रेटरी-जनरल महिलाएं हैं.

मोहम्मद पर्यावरण मंत्री के रूप में नाइजीरिया लौटने से पहले 2015 के बाद विकास योजनाओं में  निर्वतमान महासचिव बान की-मून की विशेष सलाहकार रह चुकी है.

राजनयिक रह चुकीं विओटी फिलहाल जर्मनी में ब्राजील की राजदूत हैं. इससे पहले वह संयुक्त राष्ट्र में अपने देश की ओर से स्थायी प्रतिनिधि रह चुकी हैं.

टीवी पत्रकार कांग अमेरिका में सहायक महासचिव और उप आपातकालीन राहत कोआर्डिनेटर के रूप में काम कर चुकी हैं.