view all

#चप्पलचोर पाकिस्तान: प्रदर्शनकारी बोले, 'पाकिस्तान मतलब- अमेरिका से डॉलर ला, हिंदुस्तान के जूते खा'

वॉशिंगटन में पाकिस्तान दूतावास के बाहर भारतीय-अमेरिकी और बलोच लोगों ने पाकिस्तान के खिलाफ जमकर नारेबाजी और विरोध-प्रदर्शन किया है

FP Staff

कुलभूषण जाधव की मां और पत्नी के साथ हुई बदसलूकी को लेकर पाकिस्तान का विरोध अब अमेरिका तक पहुंच गया है. वॉशिंगटन में पाकिस्तान दूतावास के बाहर भारतीय-अमेरिकी और बलोच लोगों ने पाकिस्तान के खिलाफ जमकर नारेबाजी और विरोध-प्रदर्शन किया है. प्रदर्शनकारी चप्पलचोर पाकिस्तान के हैशटैग के साथ विरोध प्रदर्शन कर रहे थे.

प्रदर्शन कर रहे लोगों ने अपने हाथों में तख्ती लेकर विरोध जताया है. इस पर ‘चप्पल चोर पाकिस्तान’ लिखा हुआ है.

दरअसल उनका यह विरोध-प्रदर्शन पाकिस्तान में कैद भारतीय नागरिक कुलभूषण जाधव की मां और पत्नी के साथ हुए दुर्व्यवहार और बदसलूकी को लेकर है.

प्रदर्शनकारियों ने कहा कि पाकिस्तान ने एक महिला का चप्पल चुराकर अपनी घटिया और संकीर्ण मानसिकता का परिचय दिया है.

प्रदर्शनकारियों ने पाकिस्तान दूतावास के आगे नारेबाजी करते हुए कहा, 'पाकिस्तान का मतलब क्या है? अमेरिका से डॉलर ला, हिंदुस्तान के जूते खा!'

पिछले साल 25 दिसंबर को कुलभूषण जाधव की मां और पत्नी ने पाकिस्तान जाकर उनसे मुलाकात की थी. पाकिस्तान के इजाजत देने के बाद वो दोनों वहां जाधव से मिलने गई थीं. पाकिस्तान विदेश मंत्रालय ने शीशे की दीवार वाले कमरे में दोनों की कुलभूषण जाधव से मुलाकात कराई थी.

कुलभूषण जाधव की मां अवंति जाधव और उनकी पत्नी चेतना जाधव ने इस्लामाबाद जाकर शीशे की दीवार लगे कमरे में उनसे मुलाकात की थी

जाधव से मुलाकात कराने से पहले पाकिस्तानी अधिकारियों ने दोनों महिलाओं को अपना ‘मंगलसूत्र’, ‘बिंदी’, चूड़ियां उतारने पर मजबूर किया था. अधिकारियों ने जाधव की पत्नी चेतना के जूते तक उतरवाकर अपने पास रख लिए थे जिसे उन्होंने बाद में उन्होंने लौटाना जरूरी नहीं समझा.

पाकिस्तान की इस घटिया हरकत के बाद देश भर में गुस्सा फैल गया था.