view all

डोकलाम गतिरोध से चीन को कुछ हासिल नहीं होगा : अमेरिकी विशेषज्ञ

अमेरिकी विशेषज्ञ ने कहा- चीन द्वारा बनाई जा रही यह एक ऐसी सड़क है जो कहीं जाती ही नहीं है

Bhasha

अमेरिका के एक विशेषज्ञ ने कहा है कि चीन को भारत के साथ सीमा गतिरोध पर कुछ भी हासिल नहीं होगा. उन्होंने कहा कि सिक्किम सेक्टर के डोकलाम में चीन द्वारा बनाई जा रही सड़क कहीं नहीं जाती.

अमेरिकी विदेश नीति परिषद में फेलो और एशियाई सुरक्षा कार्यक्रमों के निदेशक जेफ स्मिथ ने कहा कि इस गतिरोध से युवा भारतीयों में अविश्वास पैदा होगा जिन्हें चीन के साथ टकराव का ज्यादा अनुभव नहीं है. उन्होंने कहा, ‘यह भारत को अमेरिका और जापान के और नजदीक लाएगा और देश में चीन विरोधी लहर पैदा करेगा.


विशेषज्ञ ने भारत चीन सीमा गतिरोध पर कहा कि चीन के लिए दांव पर क्या लगा है? यह एक ऐसी सड़क पर है जो कहीं जाती ही नहीं है.

सिक्किम सेक्टर के डोकलाम में बीते 17 जून से भारत और चीन की सेनाएं आमने-सामने हैं. भारत की सेना ने चीनी सैनिकों द्वारा इस इलाके में सड़क निर्माण पर रोक लगा दी थी, जिसके बाद दोनों देशों के बीच ठन गई थी. तब से अब तक डोकलाम में तनाव की स्थिति बनी हुई है.

इस पर विवाद गहराने और तनावपूर्ण स्थिति के बीच तीन दिन पहले भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) अजित डोभाल बीजिंग के दौरे पर गए थे.