view all

अमेरिका के वॉर हीरो और सीनेटर जॉन मैक्केन का ब्रेन कैंसर से निधन

उनके कार्यालय ने इसकी आधिकारिक सूचना देते हुए कहा, 'सीनेटर जॉन सिडनी मैक्केन III का निधन हो गया. 25 अगस्त को शाम 4 बजकर 28 मिनट पर उन्होंने अपनी अंतिम सांस ली. इस दौरान परिवार के लोग भी उनके पास मौजूद थे'

Bhasha

अमेरिका के वॉर हीरो और सीनेटर जॉन मैक्केन का निधन हो गया है. 81 वर्षीय मक्केन लंबे समय से ब्रेन कैंसर से पीड़ित थे.

उनके कार्यालय ने इसकी आधिकारिक सूचना देते हुए कहा, 'सीनेटर जॉन सिडनी मैक्केन III का निधन हो गया. 25 अगस्त को शाम 4 बजकर 28 मिनट पर उन्होंने अपनी अंतिम सांस ली. इस दौरान परिवार के लोग भी उनके पास मौजूद थे.'


अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मैक्केन के निधन पर दुख जताते हुए कहा कि मैक्केन के लिए उनके मन में बहुत आदर है. ट्रंप ने ट्वीट किया, 'मैक्केन के परिवार के प्रति मेरी संवदेनाएं हैं, हम आपके लिए प्रार्थना करते हैं.'

वहीं पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा ने मैक्केन को याद करते हुए कहा, 'हम सभी उनके कर्जदार हैं.'

बता दें कि 2008 के राष्ट्रपति चुनाव में मैक्केन ओबामा से हार गए थे.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी मैक्केन की मौत पर दुख जताते हुए ट्विट किया, 'सीनेटर जॉन मैक्केन के निधन से गहरा दुख हुआ. भारत के लोग एक दृढ़ मित्र के नुकसान के शोक में आप मेरे साथ शामिल हों. वैश्विक मामलों की उनकी राजनीति, साहस, दृढ़ विश्वास और समझ को याद किया जाएगा. उनके परिवार और शुभचिंतकों के लिए संवेदनाएं.'

मैक्केन को युद्ध के हीरो के रूप में जाना जाता है. वियतनाम में वो 5 साल तक कैदी के रूप में रहे थे और वहां उन्हें काफी प्रताड़ित किया गया था. कैंसर के लास्ट स्टेज से जूझ रहे मैक्केन ने इस सप्ताह से इसका इलाज लेना बंद कर दिया था.