view all

ट्रंप के तीसरे यात्रा प्रतिबंध को चुनौती देगा वाशिंगटन

इस मामले में शामिल अन्य 5 राज्य ओरेगोन, मैरीलैंड, मैसाच्युसेट्स, न्यूयॉर्क और कैलिफोर्निया हैं

Bhasha

अमेरिका में वाशिंगटन के अटॉर्नी जनरल बॉब फर्ग्यूसन ने संघीय जज से अनुरोध किया है कि वे राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के यात्रा प्रतिबंधों के खिलाफ राज्य के मुकदमे पर लगाए गए बैन को हटा लें.

बुधवार को दायर की गई अर्जी में कहा गया कि बैन हटाने से इस महीने के अंत में लागू होने वाले प्रतिबंध के तीसरे और ताजा संस्करण को चुनौती देने की अनुमति मिलेगी. इस मामले में शामिल अन्य 5 राज्य ओरेगोन, मैरीलैंड, मैसाच्युसेट्स, न्यूयॉर्क और कैलिफोर्निया हैं.


ट्रंप प्रशासन ने 24 सितंबर को ताजा प्रतिबंधों की घोषणा की थी जिससे चाड, ईरान, लीबिया, उत्तर कोरिया, सोमालिया, सीरिया सहित यमन और वेनेजुएला सरकार के कुछ अधिकारी और उनके परिवार प्रभावित होंगे. ये आदेश 18 अक्टूबर से लागू होगा.

नए प्रतिबंधों में सीरियाई नागरिकों के लिए वीजा पर अनिश्चितकालीन प्रतिबंध भी शामिल है। ईरान के नागरिक आव्रजन, पर्यटन या व्यापार वीजा के योग्य नहीं होंगे लेकिन उन्हें अतिरिक्त जांच के साथ छात्र और सांस्कृतिक वीजा मिलता रहेगा.