view all

भारतीय महिलाओं को 'साइंस एंड टेक्नोलॉजी' स्कॉलरशिप देगी अमेरिकी संस्था

इस स्कॉलरशिप के विजेताओं की घोषणा जून में की जाएगी.

Bhasha

अंतरराष्ट्रीय शिक्षा और वैश्विक निवेश बैंकिंग क्षेत्र की शीर्ष संस्था ने साइंस एंड टेक्नोलॉजी से जुड़े क्षेत्रों से शिक्षा प्राप्त करने वाली भारतीय महिलाओं को छात्रवृत्ति देने की घोषणा की है.


ये संस्था इन महिलाओं के लिए मेंटरिंग कार्यक्रम चलाएगा जिसका फायदा

विश्वविद्यालय स्तर की छात्राओं को मिलेगा.

सोमवार को जारी एक बयान के मुताबिक,  'इंस्टीट्यूट ऑफ इंटरनेशनल एजुकेशन और गोल्डमैन सॉक्स' की ओर से घोषित 'वीटेक गोल्डमैन सॉक्स स्कॉलर्स’ छात्रवृत्ति के तहत 25 भारतीय महिलाओं को शैक्षणिक सत्र 2017-18 में मेरिट के आधार पर 1,500 डॉलर की मदद दी जाएगी.

इन छात्राओं को जून से दिसंबर 2017 तक छह महीने के मेंटरशिप कार्यक्रम के तहत गोल्डमैन सॉक्स के अनुभवी मेंटर के साथ जोड़ा जाएगा.

बेंगलुरू में गोल्डमैन सॉक्स के टेक्नोलॉजी विभाग की प्रबंध निदेशक शुभा अय्यर ने कहा,  'टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में दिखने वाली लैंगिक असमानता से निपटने की दिशा में महिलाओं को शिक्षण से लेकर करियर तक विभिन्न स्तरों पर इससे जोड़ना महत्वपूर्ण कदम है.'

इस स्कॉलरशिप के विजेताओं की घोषणा जून में की जाएगी.