view all

अमेरिका ने अपने नागरिकों को दी सऊदी अरब यात्रा पर चेतावनी

मेरिका की यह चेतावनी सऊदी अरब की राजधानी रियाद में अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के निकट इस सप्ताह की शुरुआत में हुती विद्रोहियों के मिसाइल हमले बाद आई है

Bhasha

अमेरिका ने सऊदी अरब की यात्रा कर रहे अपने नागरिकों को पड़ोसी मुल्क यमन से बैलेस्टिक मिसाइल हमलों के खतरे की चेतावनी दी है.

अमेरिका की यह चेतावनी सऊदी अरब की राजधानी रियाद में अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के निकट इस सप्ताह की शुरुआत में हुती विद्रोहियों के मिसाइल हमले बाद आई है. हालांकि इसे बीच में ही रोक लिया गया था. अमेरिका और सऊदी दोनों का ही कहना है कि हूती विद्रोहियों को यह मिसाइल ईरान से मिली है. हूती शिया विद्रोही हैं जिनका देश के अधिकतर हिस्सों पर कब्जा है.


यात्रा परामर्श में कहा गया है कि पिछले वर्ष यमन से अनेक प्रमुख शहरों में लंबी दूरी की मिसाइलें दागी गईं थीं. इसमें यह भी कहा गया है कि सऊदी में कहीं भी बिना पूर्व चेतावनी के आतंकवादी हमला हो सकता है. विदेश मंत्रालय ने यह भी कहा कि अमेरिकी सरकार के कर्मचारियों और उनके परिजन के सऊदी के कतीफ और होफुफ क्षेत्रों की यात्रा पर रोक लगाई गई है.