view all

नासा ने एलियन की खोज करने वाले सेटेलाइट का किया सफल प्रक्षेपण

इसे फ्लोरिडा के एयर फोर्स स्टेशन से सुबह 4:21 बजे ‘स्पेस एक्स फॉलकन 9’ रॉकेट के जरिए प्रक्षेपित किया गया

Bhasha

अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा ने ग्रह की खोज करने वाले नए सेटेलाइट का गुरुवार को सफल प्रक्षेपण किया. यह नया मिशन हमारे सौर मंडल के बाहर नई दुनिया की तलाश करना और ऐसे ग्रहों की पहचान करना है जहां एलियन के जीवन के अनुकूल माहौल है.

‘ट्रांसिटिंग एक्सोप्लेनेट सर्वे सेटेलाइट’ (टीईएसएस) से तारों के निकट कक्षा में चक्कर लगाने वाले ग्रहों के बारे में पता लगने की संभावना है. इसे फ्लोरिडा के ‘केप कानवेरल एयर फोर्स स्टेशन’ से भारतीय समयानुसार सुबह 4:21 बजे ‘स्पेस एक्स फॉलकन 9’ रॉकेट के जरिए प्रक्षेपित किया गया.


नासा के विज्ञान मिशन निदेशालय के सह प्रशासक थॉमस जरबुचेन ने कहा, ‘हम इस बात से प्रसन्न हैं कि टीईएसएस उस उस दुनिया का पता लगाने के लिए पहल कर चुका है जिसके बारे में अब तक कल्पना करते आए हैं.’

इस दो साल के सर्वे मिशन के लिए वैज्ञानिकों ने आकाश को 26 सेक्टरों में बांटा है.