view all

अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा, अमेरिका ने ही किया है चीन का पुनर्निमाण

ट्रंप का यह बयान चीन के अतिरिक्त 200 अरब डॉलर के सामानों पर अमेरिका द्वारा शुल्क लगाने की धमकी के एक दिन बाद आया है

Bhasha

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बुधवार को दावा करते हुए कहा कि अमेरिका ने चीन का पुनर्निमाण किया है. ट्रंप ने नेशनल फेडरेशन ऑफ इंडिपेंडेंट बिजनेसेस को संबोधित करते हुए कहा, ‘आप देख रहे हैं चीन के साथ क्या हो रहा है. हमारे पास विकल्प नहीं है. यह बहुत साल पहले ही हो जाना चाहिए था. चीन हर साल हमारे देश से 500 अरब डॉलर ले जा रहा है और अपना पुनर्निमाण कर रहा है.’

ट्रंप ने कहा कि, ‘मैं हमेशा कहता रहा हूं कि हमने चीन का पुनर्निमाण किया है. उन्होंने हमसे बहुत कुछ लिया है. अब समय आ गया है दोस्तों, अब समय आ गया है.’


ट्रंप का यह बयान चीन के अतिरिक्त 200 अरब डॉलर के सामानों पर अमेरिका द्वारा शुल्क लगाने की धमकी के एक दिन बाद आया है. इससे विश्व की दो बड़ी अर्थव्यवस्थाओं के बीच व्यापार युद्ध नए स्तर पर पहुंच गया है.

अमेरिका ने पिछले सप्ताह चीन के 50 अरब डॉलर के सामानों पर शुल्क लगा दिया था. इसके जवाब में चीन ने भी अमेरिका के 50 अरब डॉलर के 659 उत्पादों पर शुल्क लगा दिया था.

ट्रंप ने कहा कि, 'उन्होंने अमेरिकी कंपनियों को समान प्रतिस्पर्धी स्तर मुहैया कराया है. अमेरिकी कंपनियों को दूसरे देशों की उन कंपनियों की तुलना में अब समान अवसर मुहैया हो रहा है, जिन्हें सरकारी छूटों समेत कई अन्य फायदे मिलते रहे हैं.’

ट्रंप ने कहा कि उन्होंने अमेरिकी व्यापार प्रतिनिधि रॉबर्ट लाइटहाइजर को चीन से आने वाले उन उत्पादों की दूसरी लिस्ट तैयार करने को कहा है जिनके ऊपर 10 प्रतिशत शुल्क लगाया जा सके.

उन्होंने कहा कि यदि चीन अपनी आदतों से बाज नहीं आया तो कानूनी प्रक्रियाओं के पूरा होते ही 200 अरब डॉलर के अतिरिक्त चीनी सामानों पर शुल्क लगा दिया जाएगा.