view all

अमेरिका तेल-गैस संसाधनों का सबसे बड़ा निर्यातक बनने के करीब- ट्रंप

ट्रंप-मोदी की बैठक में प्राकृतिक गैस के निर्यात का मुद्दा शामिल था.

Bhasha

राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि अमेरिका तेल, गैस और अन्य संसाधनाें के शुद्ध रूप से निर्यातक बनने के करीब है. अमेरिका से तेल और प्राकृतिक गैस का निर्यात बढ़ने के बीच उन्होंने यह बात कही.

वाइट हाउस 'ऊर्जा सप्ताह' शुरू करने जा रहा है. इसमें कई कार्यक्रम होंगे जिसमें जोर रोजगार और अमेरिका का वैश्विक प्रभाव बढ़ाने पर होगा.


ऊर्जा मंत्री रिक पेरी ने सोमवार को कहा कि ट्रंप प्रशासन को भरोसा है कि तेल, गैस, कोयले के निर्यात, परमाणु के साथ पवन, सौर जैसे नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा को बढ़ावा देकर अमेरिका का ऊर्जा के क्षेत्र में दबदबा का रास्ता साफ होगा.

उन्होंने वाइट हाउस में संवाददाताओं से कहा, 'ऊर्जा के क्षेत्र में दबदबा के रास्ते में पिछले कई साल से वाशिंगटन खड़ा रहा. यह स्थिति अब बदल गई है.' ट्रंप और भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बैठक के दौरान ऊर्जा पर जोर बढ़ा. बातचीत में अमेरिका का प्राकृतिक गैस का निर्यात शामिल था.

राष्ट्रपति बुधवार को गवर्नर और जनजातीय नेताओं से बातचीत करेंगे और गुरूवार को ऊर्जा विभाग में भाषण देंगे.