view all

ट्रंप की नीतियों के कारण अपने मां-बाप से बिछड़े थे बच्चे, मिले तो ऐसा था नजारा

ट्रंप की अप्रवासी नीति के तहत अमेरिका में अवैध तरीके से घुसने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 2000 बच्चों को उनके माता पिता से अलग कर दिया गया था

FP Staff

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की अप्रवासी नीति पर रोक लगने के बाद परिवार से अलग हुए बच्चों को दोबारा उनके माता पिता से मिलाया जा रहा है (फोटो: रॉयटर्स)

कुछ महीनों पहले ट्रंप ने अप्रवासी नीति के तहत अमेरिका में अवैध तरीके से घुसने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 2000 बच्चों को उनके माता पिता से अलग कर दिया था (फोटो: रॉयटर्स)


इसेक बाद कई जगहों पर ट्रंप की इस नीति की कड़ी आलोचना होने लगी और लोग सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन करने लगे (फोटो: रॉयटर्स)

ट्रंप पर दबाव बढ़ने के बाद उन्होंने इस नीति को वापस ले लिया. और तब से ही अलग हुए बच्चों को उनके मां बाप से मिलाया जा रहा है (फोटो: रॉयटर्स)

बच्चों को उनके माता पिता से मिलवाने के लिए डीएनए टेस्ट भी करवाए गए थे (फोटो: रॉयटर्स)

इस दौरान कुछ मामले ऐसे भी आए थे जब बच्चे अपने माता-पिता को पहचानने से इनकार कर रहे थे और शिविर में उनकी देखभाल कर रहीं समाजसेविकाओं के पास जाने की जिद कर रहे थे (फोटो: रॉयटर्स)