view all

65,000 अमेरिकी डॉलर में बिका एडॉल्फ हिटलर का निजी ग्लोब

जर्मन तानाशाह एडॉल्फ हिटलर का एक निजी ग्लोब अमेरिका में नीलामी में 65,000 अमेरिकी डॉलर में बिका

Bhasha

जर्मन तानाशाह एडॉल्फ हिटलर का एक निजी ग्लोब अमेरिका में हुई नीलामी में 65,000 अमेरिकी डॉलर में बिका है. भारतीय रुपए में ये रकम करीब 43 लाख है.

ये एक अनूठा ग्लोब वस्तु है जिसे द्वितीय विश्व युद्ध के अंत में एक अमेरिकी सैनिक जॉन बार्समियान ने 10 मई 1945 को जर्मनी के बर्खेस्गादेन स्थित हिटलर के निवास से यादगार के रूप में लाया था.


अमेरिका के लाइव ऑक्शनियर्स के मुताबिक ये ग्लोब लकड़ी के आधार पर लगा है. नीलामीघर ने बताया ग्लोब पर दर्ज स्थानों और देशों के नाम जर्मन भाषा में हैं. 1939 की जर्मनी-सोवियत फ्रंटियर संधि के तहत जर्मनी की सीमाओं में पौलेंड के हिस्से को शामिल किया गया है. इस ग्लोब के साथ अपने परिवार के नाम लिखा बार्समियान का एक खत है. खत 10 मई 1945 को लिखा गया था.