view all

अमेरिका की पूर्व प्रथम महिला बारबरा बुश का 92 साल की उम्र में निधन

इससे पहले खबर आई थी कि उनकी सेहत बहुत खराब थी और उन्होंने मेडिकल उपचार लेने से भी इनकार कर दिया था

FP Staff

जार्ज एच डब्लू बुश की पत्नी और अमेरीका की पूर्व प्रथम महिला का 92 साल की उम्र में निधन हो गया है. उनका निधन मंगलवार को हुआ. इसकी जानकारी उनके परिवार ने मीडिया को दी.  इससे पहले खबर आई थी कि उनकी सेहत बहुत खराब थी और उन्होंने मेडिकल उपचार लेने से भी इनकार कर दिया था. जिसके बाद उन्होंने अपना पूरा समय कंफर्ट केयर में बिताया. इससे पहले वे कई बार खराब सेहत की वजह अस्पताल में भर्ती हुई थी. बताया जा रहा है कि वे क्रोनिक ऑब्स्ट्रक्टिव पलमोनरी पोग और कॉन्जेस्टिव हार्ट की बिमारी से जूझ रही थीं.

बारबरा का निधन उनके ह्यूस्टन स्थित घर पर हुआ. उनके आखिरी समय में पूरा परिवार उनके साथ ही था. बारबरा बुश के बेटे जॉर्ज डब्लू बुश औ जेब बुश ने अपनी मां को याद करते हुए बताया कि वो बारबरा को अपनी मां के रूप में पाकर खुद को कितना लकी महसूस करते थे.


जॉर्ज बुश ने कहा कि बारबरा बुश ने हमें अपने पेरों पर खड़ा कराया और हमेशा हंसाती रही. मैं खुशनसीब हूं की बारबरा बुश मेरी मां थी. उन्होंने कहा कि हमारा परिवार उन्हें हमेशा याद करेगा.

बारबरा बुश  इकलौती ऐसी महिला थी जिन्होंने अपने पति जार्ज एच डब्लू बुश और बेटे जार्ज डब्लू बुश दोनों को अमेरिका का राष्ट्रपति बनते हुए देखा.