view all

आईएसआईएस पर निशाना: अमेरिका ने अफगानिस्तान पर गिराया सबसे बड़ा गैर-परमाणु बम

इस हमले में 18 महिलाओं और बच्चों की मौत हो गई है

FP Staff

आईएस के खिलाफ अमेरिका ने सबसे बड़ी जंग छेड़ दी है. अफगानिस्तान में अमेरिका ने अब तक का सबसे बड़ा गैर-परमाणु बम गिराया है. ऐसा पहली बार हुआ है जब अमेरिका ने इस जीबीयू-43 बम का इस्तेमाल  किया है.

कहां गिराया है बम?


अमेरिका ने जीबीयू-43/बी बम अफगानिस्तान के नानगरहर में गिराए हैं. ये बम आतंकी संगठन आईएसआईएस की गुफाओं को निशाना बनाकर गिराया गया है.

कितना बड़ा है ब्लास्ट?

यह बम 10,000 किलो का है. ब्लास्ट का रेडियस तकरीबन 300 मीटर बताया जा रहा है. अमेरिकी रक्षा विभाग के प्रवक्ता ने भी इस खबर को सच बताया है. स्थानीय समय अनुसार तकरीबन 7 बजे बम को एमसी-130 लड़ाकू विमान से गिराया गया है.

कितने लोगों की हुई मौत?

इस हमले में 18 महिलाओं और बच्चों की मौत हो गई है. संयुक्त राष्ट्र के मुताबिक, अमेरिका द्वारा गिराए गए बम का निकनेम एमओएबी (मदर ऑफ ऑल बम) बताया है.