view all

थ्येनआन मेन स्क्वायर हत्याकांड में मारे गए लोगों की संख्या सार्वजनिक करे चीन- अमेरिका

हत्याकांड की 29 वीं बरसी पर अमेरिका के शीर्ष सांसदों ने उन लोगों के ‘असाधारण साहस' को सम्मानित किया जो अपने अधिकारों के लिए खड़े हुए थे और शासन को चुनौती दी थी

Bhasha

अमेरिका ने चीन से अपील की है कि वह थ्येनआन मेन स्क्वायर में मारे गए लोगों की जानकारी सार्वजनिक करे. हत्याकांड की 29 वीं बरसी पर अमेरिका के शीर्ष सांसदों ने उन लोगों के ‘असाधारण साहस' को सम्मानित किया जो अपने अधिकारों के लिए खड़े हुए थे और शासन को चुनौती दी थी.

बीजिंग के मध्य में स्थित थ्येनआन मेन चौक पर चार जून ,1989 को सत्तारूढ़ कम्युनिस्ट पार्टी के खिलाफ शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर रहे छात्रों पर सेना की निर्दय कार्रवाई में सैकड़ों छात्र मारे गए थे.


अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पोम्पिओ ने कहा, 'चार जून ,1989 को थ्येनआन मन स्क्वायर पर और उसके आस-पास हो रहे शांतिपूर्ण प्रदर्शन के हिंसक दमन की 29 वीं बरसी पर हम मासूम जिंदगियों की त्रासद क्षति को याद करते हैं.'

पोम्पिओ ने 2010 में नोबल शांति पुरस्कार जीतने वाले लियो शियोबो के भाषण का जिक्र करते हुए कहा , 'चार जून का खौफ अब भी लोगों के दिलों - दिमाग पर हावी है.'

वहीं सीनेटर मार्को रूबियो ने चीनी सरकार से इस घटना पर खुली चर्चा करने की इजाजत देने को कहा. साथ ही उन लोगों को बिना शर्त रिहा करने को कहा जिन्हें बरसी मनाने का प्रयास करने के लिए हिरासत में लिया गया या जेल में डाला गया.

कांग्रेस सदस्य क्रिस्टोफर स्मिथ ने कहा कि थ्येनआन मेन प्रदर्शन और उसका हिंसक दमन दिखाता है कि चीन के लोग लोकतंत्र के विचार और सम्यक प्रक्रिया, स्वतंत्रता और कानून के शासन से रूबरू हैं.