view all

मां-बाप ने नाम रखा 'अल्लाह' लेकिन सरकार को मंजूर नहीं

भारत में हजारों राम, कृष्ण, रहीम, अली मिल जाएंगे लेकिन क्या होगा अगर ऐसे नाम पर सरकार रोक लगा दे.

FP Staff

भारत में हजारों राम, कृष्ण, रहीम, अली मिल जाएंगे लेकिन क्या होगा अगर ऐसे नाम पर सरकार रोक लगा दे.

अमेरिका के जॉर्जिया में एक बच्ची का नाम 'अल्लाह' रखने से सरकार ने रोक दिया है. बीबीसी की खबर के मुताबिक, राज्य के पब्लिक हेल्थ विभाग ने 22 माह की इस बच्ची को बर्थ सर्टिफिकेट देने से मना कर दिया है.


बच्ची के माता-पिता एलिजाबेथ हैंडी और बिलाल वाल्क इस बात से नाराज हैं कि उनकी बच्ची अब 'अनाम' रह गई है. हालांकि सरकारी अधिकारियों का कहना है कि बच्ची का नाम 'जलीखा ग्रेसफुल लौरेना अल्लाह' नहीं हो सकता- उसका सरनेम अल्लाह के बजाय हैंडी, वाल्क या दोनों नामों को मिलाकर रखा जाना चाहिए. लेकिन अमेरिकी सिविल लिबर्जीज यूनियन (एसीएलयू) ने इस मामले में परिवार की ओर से मामला दर्ज किया है.

वाल्क का कहना है कि सरकार का नाम से इंकार करना सीधे-सीधे उनके अधिकारों का उल्लंघन है. वहीं सरकारी विभाग के वकीलों का तर्क है कि बच्चे का शुरुआती सरनेम माता या पिता या फिर दोनों को मिलाकर होना चाहिए. बाद में उसका नाम बदला जा सकता है लेकिन पहला बर्थ सर्टिफिकेट इस नाम का नहीं होना चाहिए.

एसीएलयू की याचिका में कहा गया है कि इस जोड़े के एक बच्चे का नाम मास्टरफुल मोसिराह अली अल्लाह है.