view all

फेसबुक लाइक के चक्कर में बेटे को खिड़की से नीचे लटकाया, 2 साल की सजा

फेसबुक लाइक के चक्कर में बच्चे को ऊंची बिल्डिंग से नीचे लटकाया.

FP Staff

सोशल मीडिया पर लाइक और कमेंट को लेकर लोग कितने अंधे और सनकी होते जा रहे हैं, ये घटना उसका बहुत सही उदाहरण है.

अल अरबिया की एक रिपोर्ट में अल्जीरिया की ऐसी ही घटना सामने आई है. एक शख्स ने अपने कुछ महीनों के बेटे को एक ऊंची इमारत की खिड़की से नीचे लटकाकर फोटो शेयर की और लिखा, '1,000 लाइक्स, वर्ना मैं इसे गिरा दूंगा'.


ये फोटो देखकर फेसबुक यूजर्स हैरान रह गए. ये पोस्ट वायरल होने के बाद लोगों ने इस शख्स पर गु्स्सा करना शुरू कर दिया. इसके बाद बात पुलिस की गिरफ्तारी तक पहुंच गई.

पुलिस ने इस व्यक्ति को पिछले रविवार को गिरफ्तार कर लिया था. अब इस व्यक्ति को बाल शोषण के जुर्म में 2 साल की सजा हो गई है.

इस शख्स ने अपने बचाव में फोटो को ही फोटोशॉप्ड बता दिया. उसने कहा, 'ये बस एक गेम था. और ये फोटो असली नहीं है. असली फोटो में खिड़की पर बैरियर लगे हैं. इस फोटो को फोटोशॉप किया गया है.'

लेकिन कोर्ट इस आदमी के तर्कों से कंन्विंस नजर नहीं आई और उसे 2 साल की सजा हो गई.

सोशल मीडिया, सेल्फी और नए गैजेट्स का क्रेज इन दिनों वैसे भी आम है. कभी-कभी ये हद पार कर जाता है. क्या ऐसे लोगों के खिलाफ एक्शन लेने का प्रावधान होना चाहिए? कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं.