view all

पाकिस्तान: बीमार नवाज़ को जेल से अस्पताल शिफ्ट करने की तैयारी

पाकिस्तानी मीडिया की रिपोर्ट्स के अनुसार देश की अंतरिम सरकार ने नवाज को जेल से पीआईएमएस अस्पताल में शिफ्ट करने का फैसला किया है

FP Staff

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के खराब स्वास्थ्य को देखते हुए उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया जाएगा. पाकिस्तानी मीडिया की रिपोर्ट्स के अनुसार देश की अंतरिम सरकार ने नवाज़ को जेल से पाकिस्तान इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस (पीआईएमएस) अस्पताल में शिफ्ट करने का फैसला किया है.

पिछले हफ्ते यह खबर आई थी कि रावलपिंड के अडियाला जेल में बंद नवाज़ शरीफ की तबीयत अचानक बिगड़ गई है. मेडिकल बोर्ड ने जांच में पाया कि उनकी किडनी फेल होने का खतरा बढ़ गया है. यह मेडिकल रिपोर्ट पंजाब के हेल्थ सेक्रेटरी को भेज दी गई थी. इसमें सुझाव दिया गया था कि शरीफ को तत्काल अस्पताल में शिफ्ट कराया जाना चाहिए.

रिपोर्ट के अनुसार नवाज़ के यूरिन (पेशाब) में नाइट्रोजन खतरनाक लेवल तक बढ़ गया है, उनके दिल की धड़कनें भी अनियमित हैं और वो डिहाइड्रेशन से पीड़ित हैं.

रावलपिंडी के इसी अडियाला जेल में नवाज़ शरीफ और उनकी बेटी मरयम को बंदी बनाकर रखा गया है (फोटो: रॉयटर्स)

पाकिस्तान की जवाबदेही अदालत ने पिछले दिनों नवाज शरीफ, उनकी बेटी मरयम और उनके दामाद को भ्रष्टाचार के मामले में दोषी ठहराते हुए क्रमश: 10 साल, 7 साल और 1 साल की सजा सुनाई है. नवाज शरीफ और मरयम को विदेश से लौटने के बाद 13 जुलाई को लाहौर हवाईअड्डे से गिरफ्तार कर लिया गया था.