view all

भारत के बाद चीन भी श्रीलंका को देगा मदद

कम से कम तीन चीनी जहाज कुछ दिनों में श्रीलंका पहुंचेंगे

Bhasha

श्रीलंका में आई भीषण बाढ़ के मद्देनजर चीन ने वहां 22 लाख डॉलर मूल्य की राहत सामग्री भेजने की घोषणा की है. साल 2003 के बाद देश में आई सबसे भीषण तूफानी बारिश में अभी तक 193 लोग मारे गए हैं.

वाणिज्य मंत्रालय ने एक बयान में कहा, राहत सामग्री में तंबू और कंबल भी शामिल हैं जिनकी श्रीलंका को सख्त जरूरत है. राहत सामग्री जितनी जल्दी संभव हो रवाना कर दी जाएगी.


तीन चीनी जहाज श्रीलंका पहुंचेंगे

चीनी सरकार के अखबार शिन्हुआ की खबर के अनुसार, राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने श्रीलंकाई समकक्ष मैत्रीपाला सीरीसेना को भेजे गए संदेश में आपदा में बीमार लोगों और पीड़ित परिवारों के प्रति संवेदना जताई है.

कम से कम तीन चीनी जहाज कुछ दिनों में श्रीलंका पहुंचेंगे. शी ने कहा, चीन और श्रीलंका पारंपरिक पड़ोसी मित्र हैं. आपदा में तकलीफ के दौरान चीन के लोग भी वही महसूस करते हैं जो श्रीलंका के लोग महसूस करते हैं. उन्होंने कहा, चीन सरकार श्रीलंका की हर संभव सहायता करना चाहती है.