view all

ट्रंप के नक्शेकदम पर कुवैत, पांच मुस्लिम देशों के वीजा पर लगाई रोक

कुवैत सरकार के इस फैसले की वजह मुस्लिम आतंकवादियों देश में प्रवेश की आशंका है.

FP Staff

अमेरिका के बाद अब कुवैत ने भी पांच मुस्‍लिम देशों के वीजा पर रोक लगा दी है. खास बात यह है कि इन पांच देशों में पाकिस्‍तान भी शामिल है, इसके अलावा चार देश सीरिया, इराक, अफगानिस्तान और ईरान हैं.

बता दें कि बीते शुक्रवार अमेरिका के राष्‍ट्रपति डोनॉल्‍ड ट्रंप ने भी सात मुस्‍लिम देशों के नागरिकों के अमेरिका आने पर प्रतिबंध लगा दिया था.


अपने इस फैसले पर कुवैत सरकार ने कहा है कि जिन देशों पर प्रतिबंध लगाया गया है, उनके नागरिक वीजा के लिए अप्‍लाय ना करें.

कुवैत सरकार के इस फैसले की वजह मुस्लिम आतंकवादियों देश में प्रवेश की आशंका है. स्पुतनिक इंटरनेशनल की रिपोर्ट के मुताबिक कुवैत ने यह कदम रेडिकल मुस्लिम आतंकवादियों की घुसपैठ रोकने के लिए उठाया है.

अमेरिका से पहले कुवैत ऐसा पहला देश था, जिसने साल 2011 में सीरिया के नागरिकों के प्रवेश पर रोक लगाई थी.

(न्यूज 18 इंडिया से साभार)