view all

पाकिस्तान में 19 साल बाद जनगणना, सेना भी करेगी मदद

दो चरणों में होने वाली जनगणना 15 मार्च से शुरु होकर 25 मार्च तक चलेगी

FP Staff

पाकिस्तान में 19 साल बाद जनगणना होने जा रही है. बुधवार से शुरु होने जा रही जनगणना में 2 लाख से अधिक सैनिकों की मदद ली जाएगी. पाक आर्मी के प्रवक्ता मेजर जनरल आसिफ गफूर और सूचना मंत्री मरियम औरंगजेब ने एक संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मुल्क में छठवीं बार होने वाली जनगणना और उसकी तैयारियों के बारे में बताया.

उन्होंने बताया कि, 'यह जनगणना दो चरणों में की जाएगी और इसे 25 मई तक पूरा कर लिया जाएगा.' गफूर ने बताया, 'जनगणना में 2 लाख से अधिक सैनिकों की सहायता ली जाएगी.'


उन्होंने बताया कि, 'हर जनगणना अधिकारी के साथ कम से एक-एक सैनिक होगा और वह घर-घर जाकर वहां रहने वाले लोगों की गिनती का पता लगाएंगे.'

सूचना मंत्री औरंगजेब मरियम ने कहा कि, 'जनगणना से फंड के सही आवंटन और अन्य संसाधनों को सही जगह पहुंचाने में मदद मिलेगी. जबकि, जनगणना के दौरान गलत जानकारी देने वाले को 6 महीने की जेल की सजा भुगतनी पड़ेगी और उसे 50 हजार रुपए जुर्माना भी देना पड़ेगा.'

मरियम औरंगजेब ने बताया कि, 'जनगणना में सैनिकों के अलावा 1,18,918 सरकारी कर्मचारी भी हिस्सा लेंगे. उन्हें इस काम के लिए विशेष ट्रेनिंग दी गई है. जनगणना पर 18.5 अरब रुपए खर्च होंगे.'

पिछले साल नवंबर में भारत के साथ संबंधों में आए तनाव के चलते पाकिस्तान सरकार को जनगणना का काम टालना पड़ा था.