view all

संयुक्त राष्ट्र में उठा नाइजीरियाई छात्रों पर हमले का मामला

अफ्रीकी देशों के राजदूतों ने नाइजीरियाई छात्रों पर हमलों की कड़ी आलोचना करते हुए इन्हें 'विदेशियों के प्रति द्वेषपूर्ण और नस्ली' करार दिया

Bhasha

भारत में अफ्रीकी नागरिकों पर हुए हमलों की घटनाओं का मुद्दा संयुक्त राष्ट्र में भी उठने लगा है.

भारतीय प्रशासन ने नहीं उठाए पर्याप्त कदम


दिल्ली में अफ्रीकी देशों के राजदूतों ने नाइजीरियाई छात्रों पर हमलों की कड़ी आलोचना करते हुए इन्हें 'विदेशियों के प्रति द्वेषपूर्ण और नस्ली' करार दिया.

यह भी पढ़ें: अफ्रीकी मूल की छात्रा का आरोप गलत: पुलिस अधीक्षक

उनकी शिकायत है कि भारतीय प्रशासन ने इन घटनाओं की कड़ी आलोचना नहीं की और ना ही पर्याप्त कदम उठाए गए हैं.

विश्व निकाय के महासचिव के प्रवक्ता स्टेफान दुजारिक ने उम्मीद जताई है कि हमले के लिए जो भी जिम्मेदार हैं उन्हें न्याय के दायरे में लाया जाएगा.

क्या था मामला?

ग्रेटर नोएडा में 17 साल के एक भारतीय किशोर की संदिग्ध रूप से नशीली दवाओं की अधिक मात्रा लेने से मौत होने के बाद 26 मार्च की रात को मोमबत्ती जुलूस निकाला गया.

इस दौरान चार नाइजीरियाई छात्रों पर हमला किया गया था. मृतक के परिवार ने नाइजीरियाई छात्रों पर उसे ड्रग्स देने का आरोप लगाया था.

पुलिस के मुताबिक पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है. विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने मामले में निष्पक्ष जांच का वादा किया है.

लेकिन भारत में अफ्रीकी मिशनों के प्रमुख इसे पर्याप्त नहीं मानते और उन्होंने संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार संगठन से जांच की मांग की है.

न्यूज 18 से साभार