view all

अफगानिस्तान: तालिबान ने 40 यात्रियों का अपहरण किया

यह उत्तरी अफगानिस्तान में एक सप्ताह में घटी अपहरण की दूसरी घटना है

FP Staff

रविवार को अफगानिस्तान की प्रांतीय पुलिस ने पुष्टि की है कि तालिबान ने अफगानिस्तान के उत्तर में समंगान प्रांत के दारा-ए-सोफ जिले में कम से कम 40 यात्रियों और ड्राइवरों का अपहरण कर लिया है. यह उत्तरी अफगानिस्तान में एक सप्ताह में घटी अपहरण की दूसरी घटना है.

समांगन पुलिस के प्रवक्ता मोहम्मद मुनीर रहीमी ने बताया कि यह घटना रविवार सुबह करीब 10 बजे जिले के खुष्क दारा गांव में हुई. मुनीर रहीमी के मुताबिक तालिबानियों ने ड्राइवरों को उन्हें टैक्स देने के लिए मजबूर करने के लिए यात्रियों को बंधक बनाने का सहारा लिया है. हालांकि तालिबान ने अभी तक इस घटना पर कोई टिप्पणी नहीं की है.


रहीमी के मुताबिक बंधकों की सुरक्षित रिहाई के लिए प्रयास किए जा रहे हैं. गौरतलब है कि इस इलाके से ज्यादातर भारी वजन वाले वाहन गुजरते हैं. ये अफगानिस्तान में स्थानीय बाजारों में दारा-ए-सोफ के कोयले की खानों से कोयला ट्रांसफर करते हैं.

तोलो न्यूज के मुताबिक तालिबान ने मंगलवार को सर-ए-पुल प्रांत के बालखब जिले से उत्तरी बाल्क प्रांत की राजधानी मजार-ए-शरीफ की यात्रा करने वाले कम से कम 25 यात्रियों का भी अपहरण कर लिया था. यात्री बाल्क की राजधानी मजार-ए-शरीफ सिटी के रास्ते पर थे जब उनका अपहरण कर लिया गया. रहीमी ने बताया कि 25 बंधकों के बारे में अब तक कोई सुराग नहीं मिल सका है.