view all

अफगानिस्तान में 6 भारतीयों का अपहरण, तालिबान पर शक

ये सभी कर्मचारी बग़लान प्रांत की राजधानी पुल-ए-खोमरे के पास स्थित गांव बाग-ए-शमाल में इलेक्ट्रिक सब स्टेशन के दौरे पर गए थे, तभी हमलावरों ने उन पर धावा बोल दिया

FP Staff

अफगानिस्तान के बगलान प्रांत से 6 भारतीयों के अपहरण का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि हथियारों से लेस कुछ अज्ञात हमलावरों ने एक भारतीय कंपनी में काम करने वाले कुल सात लोगों का अपहरण किया है. इन 7 लोगों में से 6 लोग भारतीय हैं जबकि एक अफगान नागरिक है. कंपनी का नाम केइसी बताया जा रहा है.

दरअसल ये सभी कर्मचारी बग़लान प्रांत की राजधानी पुल-ए-खोमरे के पास स्थित गांव बाग-ए-शमाल में इलेक्ट्रिक सब स्टेशन के दौरे पर गए थे, तभी हमलावरों ने उन पर धावा बोल दिया.स्थानीय अधिकारियों ने इस घटना के पीछे तालिबान पर शक जताया है. हालांकि तालिबान की ओर से इस घटना पर कोई टिप्‍पणी नहीं की गई है. फिलहाल काबुल में भारतीय दूतावास में संपर्क किया जा रहा है.


विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने कहा कि भारत 6 भारतीयों के अपहरण को लेकर काबुल की सरकार के संपर्क में है.