view all

अफगानिस्तान: तालिबान के हमले में 30 सैनिकों की मौत

अफगान अधिकारियों के मुताबिक तालिबान लड़ाकों ने पश्चिमी बदगिस प्रांत में एक चेक पॉइंट पर हमला किया

FP Staff

अफगानिस्तान में तालिबान के हमले में 30 सैनिकों की मौत हो गई है. अफगान अधिकारियों के मुताबिक तालिबानी लड़ाकों ने पश्चिमी बदगिस प्रांत में एक चैकपॉइंट पर हमला किया. न्यूज एजेंसी के मुताबिक तालिबान के इस हमले में 30 अफगानिस्तानी सैनिकों की मौत हो गई.

बता दें कि इस बार ईद के चलते अफगानिस्तान सरकार ने सेना और तालिबान के बीच संघर्ष विराम का आदेश दिया था. इस संघर्ष विराम के तहत तालिबान लड़ाकों ने भी ईद के दौरान 3 दिन के युद्ध विराम की घोषणा की थी.

राष्ट्रपति अशरफ गनी ने तालिबान से इस संघर्ष विराम को कुछ दिन और बढ़ाने का निवेदन भी किया था. लेकिन तालिबान ने संघर्ष विराम को बढ़ाने के प्रस्ताव को ठुकरा दिया था. जबकि अफगान सरकार ने संघर्ष विराम को कुछ दिन और बढ़ाने का आदेश जारी किया था.

रविवार को तालिबान द्वारा संघर्ष विराम खत्म करने के बाद बुधवार को हुए इस हमले में 30 अफगान सैनिकों की मौत हो गई है.